सोमवार को अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ का टाइटल बदलकर ‘रनवे 34’ कर दिया गया है। इसके साथ ही उसकी रिलीज डेट भी आ गई है। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसी बीच उनके करीबी दोस्त सलमान खान की ओर से भी एक ऐलान हुआ। वो यह कि अगली ईद पर उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है।
इस तरह ईद पर अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की फिल्मों को फायदा होगा। क्लैश सिर्फ उन दोनों की फिल्में ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ के बीच बचेगा। सलमान की कोई फिल्म उनसे क्लैश नहीं करने वाली।
किरदाराें के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता हूं
खुद सलमान ने कहा-“अभी ऐसा तो नहीं लगता कि मेरी कोई फिल्म ईद पर आएगी। कम से कम मेरे प्रोडक्शन हाउस की तो कोई फिल्म नहीं आने वाली। मैं दरअसल अपने किरदारों के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करना चाहता हूं। यहां मैंने ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के साथ भी किया। इसमें मेरे किरदार ने अंडरप्ले किया। कम बोलकर भी बहुत कुछ बोलता है। मैं खुश हूं, जो फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। दर्शकों को पता चला कि फिल्म में सलमान का कैमियो नहीं है तो वो अब भारी तादाद में हॉल आ रहे हैं।”