बैंक हॉलिडे लिस्ट:दिसंबर में 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, बैंक में काम है तो छुट्टियों के ये दिन रखें याद
November 29, 2021
पाकिस्‍तान के गेंदबाजी सलाहकार ने मैच के बीच में छोड़ा टीम का साथ, कोरोना की वजह से साउथ अफ्रीका लौटेंगे
November 29, 2021

IND vs NZ कानपुर टेस्ट :जीत से 3 विकेट दूर टीम इंडिया; मैच में अभी भी 10 ओवर का खेल बाकी; न्यूजीलैंड 147/7

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया ने 284 रनों का लक्ष्य दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए NZ का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन है। रचिन रवींद्र और जेमीसन क्रीज पर हैं। 

अश्विन के हाथ लगा ब्लंडल का विकेट
76वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडल के खिलाफ LBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान रहाणे और अश्विन ने लंबी बातचीत के बाद रिव्यू लिया और रीप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी। ब्लंडल नॉटआउट रहे। मगर अश्विन ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में ब्लंडल (2) को बोल्ड कर टीम इंडिया को 7वीं सफलता दिलाई।

टी-ब्रेक के बाद बदली मैच की तस्वीर
टी-ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने हेनरी निकोल्स (1) को LBW कर कीवी टीम को 5वां झटका पहुंचाया। हालांकि निकोल्स ने DRS लिया, लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद मिडिल-ऑफ स्टंप को हिट कर रही थी और हेनरी आउट हुए। टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं थी कि जडेजा ने केन विलियम्सन (24) को LBW आउट कर NZ की कमर तोड़कर रख दी।

  • केन विलियम्सन की ये 150वीं टेस्ट पारी रही।
  • कीवी कप्तान विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 800 चौके भी पूरे किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES