एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली है। शो में राखी के पति रितेश भी शामिल हुए हैं। पहली बार लोगों ने शो के जरिए राखी के पति का चेहरा देखा है। इस बारे में बात करते हुए सलमान ने रितेश पर कुछ सवाल उठाए और उनसे कहा, “आप भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। आपने कल हमसे कहा था कि आप राखी के पास तीन साल बाद वापस आए हैं। राखी को पूरी दुनिया फेक बता रही थी। आप यहां शो पर फेम के लिए हैं। और कौन जाने कि आप शो के बाद भी गायब हो सकते हैं। ये बातें कोई भी कह सकता है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है भी तो मुझे लगता है कि राखी को ऐसे आदमी के साथ नहीं रहना चाहिए।”