अक्षय, सारा और धनुष की ‘अतरंगी रे’ का पहला गाना ‘चका चक’ रिलीज, 24 दिसंबर को ओटीटी पर आएगी फिल्म
November 29, 2021
सलमान खान को नहीं है राखी सावंत के पति रितेश पर भरोसा, बोले- राखी को ऐसे आदमी के साथ नहीं रहना चाहिए
November 29, 2021

मुनव्वर को सपोर्ट:2 महीने में लगातार 12वां शो कैंसिल होने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कहा-अलविदा,

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लगातार कैंसिल हो रहे अपने शोज के बाद हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने स्टेज करियर के खत्म होने की बात कही है। मुनव्वर के इस पोस्ट के बाद से अब तक कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए हैं। अब हाल ही में स्वरा भास्कर ने भी मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

हमें माफ करना मुनव्वर: स्वरा
स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “नफरत और कट्टरता का प्रोजेक्ट हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली ‘अन्य’ से नफरत करता है, जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं। कोई गलती न करें मुनव्वर, उमर खालिद और ऐसे अन्य मुखर मुसलमान एक बहुत बड़ा खतरा हैं हिंदुत्व के लिए।” एक अन्य पोस्ट में स्वरा ने लिखा, “यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बदमाशी को नॉर्मल समझ लिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।”

मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो: जीशान
वहीं एक्टर जीशान अयूब ने भी मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन, मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो, तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं।”

नफरत जीत गई, कलाकार हार गया:मुनव्वर
बता दें कि मुनव्वर फारुकी का हाल ही में बेंगलुरु में भी शो कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “नफरत जीत गई, कलाकार हार गया। मैं अब कुछ नहीं कर रहा। अलविदा। अन्याय।”

2 महीने में मुनव्वर का लगातार 12वां शो कैंसिल
बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को लेटर लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसिल किए जाने की बात कही थी। यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में लगातार 12वां शो था, जो कैंसिल कर दिया गया। बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर के शो के ऑर्गनाइजर्स को कहा था कि कई संगठन शो का विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण समाज में सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है, इस कारण मुनव्वर के शो को कैंसिल कर दिया जाना चाहिए। बता दें कि मुन्नवर इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो के चलते जेल भी गए थे। तब उन पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। यही कारण है कि उनके अब सभी शो कैंसिल कर दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES