अमेरिका में बेगुनाह को मिला न्याय:बगैर जुर्म 43 साल जेल में रहे केविन, बरी होने पर 20 हजार लोगों ने जुटाए 11 करोड़,
November 29, 2021
टाटा मैजिक और ऑटो में टक्कर:यमुनानगर शादी में जा रहा था परिवार, 2 बच्चों सहित 6 घायल,
November 29, 2021

बिजली निगम की लापरवाही से कर्मी की मौत:पानीपत में ट्रांसफार्मर पर कर था काम, अचानक छोड़ दिया करंट,

हरियाणा के पानीपत में सोमवार को बिजली ट्रांसफार्मर पर काम करते समय बिजली ठेका कर्मचारी को करंट ने जकड़ लिया। झ़ुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद बिजली निगम के एसडीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मामले में छानबीन हो रही है।

पानीपत के गांव सनौली खुर्द में बस स्टैंड के पास लगे ट्रांसफार्मर में कुछ गड़बड़ी आ गई थी। शिकायत के बाद बिजली निगम की एक टीम वहां पहुंची। परमिट लेकर बिजली की सप्लाई बंद करवा कर ट्रांसफार्मर पर काम शुरू किया गया। इसी बीच अचानक से बिजली सप्लाई बहाल हो गई। ट्रांसफार्मर पर चढ़े कर्मी सुरेंद्र (32) को करंट लगा। इससे पहले कि साथी कर्मी सप्लाई बंद करते उसकी मौत हो गई।

दो महीने से कर रहा था काम

गांव खौजकीपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पिछले दो महीने से ही बिजली निगम में ठेका कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था। सोमवार को वह काम पर आया तो हादसा हो गया। पूरा परिवार गमगीन है। उसके पिता सुभाष ने बताया कि बेटे की शादी हो चुकी थी। उसके एक बच्चा था। पत्नी गर्भवती है और वह कुछ माह बाद दूसरे बच्चे का पिता बनता। बिजली निगम की लापरवाही ने उसके बेटे को छीन लिया है

मृतक बिजली कर्मचारी के परिजन पोस्टमार्टम के इंतजार में।

मृतक बिजली कर्मचारी के परिजन पोस्टमार्टम के इंतजार में।

एक घंटे तक लटकता रहा शव

सनौली खुर्द में बिजली का करंट लगने से मौत के मुंह में समाया सुरेंद्र सिंह बिजली निगम में आउट सोर्स कर्मचारी था। हादसे के बाद उसका शव करीब एक घंटे तक ट्रांसफार्मर पर ही लटकता रहा। साथी कर्मियों ने हादसे की सूचना बिजली अधिकारियों को दी। इसके बाद निगम के एसडीओ नरेंद्र जागलान मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारने की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES