बिजली निगम की लापरवाही से कर्मी की मौत:पानीपत में ट्रांसफार्मर पर कर था काम, अचानक छोड़ दिया करंट,
November 29, 2021
चंडीगढ़ में ओेमिक्रॉन का ‘खतरा’:साउथ अफ्रीका से लौटा व्यक्ति पत्नी औैर मेड समेत कोरोना पॉजिटिव;
November 30, 2021

टाटा मैजिक और ऑटो में टक्कर:यमुनानगर शादी में जा रहा था परिवार, 2 बच्चों सहित 6 घायल,


हादसे में घायल शिवानी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाटा मैजिक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल ऑटो चालक मोहन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने के लिए दोपहर 12 बजे घर से निकले थे।


हादसे में घायल कमलेश
उन्होंने कहा कि सभी खुशी-खुशी जा रहे थे। दुखेड़ी से अभी वह बिहटा के पास ही पहुंचे थे कि हादसा हो गया। सामने से टाटा मैजिक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। संभालते-संभालते ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। परिवार के बाकी सदस्यों को ज्यादा चोटें नहीं लगीं, लेकिन पत्नी और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES