काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी तनीषा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हेलो एवरीवन, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और अब मुझे कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की जरूरत है।” बता दें कि तनीषा से पहले हाल ही में उर्मिला मातोंडकर और साउथ के एक्टर कमल हासन भी को कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। तनीषा कुछ उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी काम किया है। उन्होंने इसी साल कोरोना की दूसरी लहर के समय लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग भी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो तनीषा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोड नेम अब्दुल’ में नजर आने वाली हैं। जिसमें वे रॉ एजेंट का किरदार निभा रही हैं।
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म का टाइटल होगा ‘ब्लडी डैडी’
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि शाहिद डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘ब्लडी डैडी’ रखा गया है। इस फिल्म के साथ भूमि पेडनेकर का नाम जुड़ा था। हालांकि, हाल में खबर आई थी कि भूमि ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है। एक सूत्र ने कहा, “फिलहाल अली अब्बास और टीम इस फिल्म को ‘ब्लडी डैडी’ कह रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में शाहिद एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करता है। फिल्म में बहुत सारा खून-खराबा है, इसलिए इसका शीर्षक फिल्म के अनुकूल है।”
सूत्र ने बताया कि भले ही अस्थायी तौर पर फिल्म का शीर्षक निर्धारित किया गया है, लेकिन यही शीर्षक फाइनल होगा। अली अब्बास के साथ यह शाहिद की यह पहली फिल्म है। शाहिद वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म ‘न्यूट ब्लैंच’ की हिन्दी रीमेक होगी। ‘न्यूट ब्लैंच’ एक फ्रेंच फिल्म है। फिल्म को OTT के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म एक पुलिस वाले के इर्दगिर्द घूमती है। उस पुलिस वाले का अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध तब सामने आता है, जब वह एक शक्तिशाली ड्रग माफिया से ड्रग्स चुराने की कोशिश करता है। इसके बाद उसके बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती है। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि वह अपने बच्चे को कैसे बचाता है। शाहिद इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले साल 9 सितंबर को होगी रिलीज
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि रणबीर-आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस साइंस फिक्शन फिल्म में रणबीर और आलिया पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक सू्त्र ने बताया, “फिल्म की रिलीज डेट विशेष रूप से महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के कारण होने वाली आंशिक अवकाश के साथ मेल खाती है। मेकर्स ने रिलीज के लिए कई तरीखों पर चर्चा की है और उन्होंने अंतिम रूप से 9 सितंबर को फिल्म को दर्शकों के बीच लाने के बारे में विचार किया है।” कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी द्वारा किया गया है। फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ह फिल्म हिन्दी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
‘नो एंट्री में एंट्री’ में ट्रिपल रोल में दिखेंगे सलमान, अनिल और फरदीन
फरदीन खान को लंबे समय से बॉलीवुड की फिल्मों में नहीं देखा गया है। फरवरी में खबर आई थी कि वे अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘नो एंट्री में एंट्री’ रखा गया है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में फरदीन के साथ-साथ सलमान खान और अनिल कपूर भी ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। ‘नो एंट्री’ में भी यह तीनों कलाकार लीड रोल में नजर आए थे। एक सूत्र ने कहा, “अनीस बज्मी की इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है। इस बार 9 गुना अधिक मजा आने वाला है, क्योंकि सलमान, अनिल और फरदीन की तिकड़ी की ट्रिपल रोल में वापसी होगी। इसलिए इस फिल्म में 9 हीरोइनें भी नजर आएंगी। इसमें काफी बड़े कलाकरों की टुकड़ी है, जिसे बॉलीवुड में पहले नहीं देखा गया है।”
सूत्र ने आगे बताया कि इस फिल्म की कहानी तीन पतियों के इर्दगिर्द घूमेगी, जो अपनी सीमाओं से परे जाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान उनके जीवन में आने वाले फन और मस्ती को भी दिखाया जाएगा। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या ऑरिजनल फिल्म की हिरोइन लारा दत्ता, ईशा देओल, और सेलिना जेटली सीक्वल में नजर आती हैं या नहीं। मेकर्स फिल्म के लिए 9 अभिनेत्रियों की तलाश में जुटे हैं। मेकर्स ऑरिजनल फिल्म की हिरोइन लारा, ईशा और सेलिना से बातचीत में लगे हैं। टी-सीरीज के भूषण कुमार और ‘कबीर सिंह’ को प्रोड्यूस करने वाले मुराद खेतानी ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला किया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।