यामी का जन्मदिन:जब यामी गौतम ने साइन की थी अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’, पेरेंट्स ने पूछा था- किस बारे में है ये फिल्म?
November 28, 2021
महिंद्रा 2027 तक 13 नए मॉडल लाएगी:इसमें eXUV300 को XUV400 के नाम से किया जा सकता है लॉन्च,
November 28, 2021

बातचीत:सलमान खान के शादी ना करने पर बहनोई आयुष शर्मा बोले- मुझे लगता है कि उनके पास शादी के लिए समय नहीं है

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को लगता है कि सलमान के पास शादी के लिए समय नहीं है। साथ ही सलमान के बारे में बात करते हुए आयुष ने आगे कहा कि उन्हें फिल्मों को छोड़ कर किसी चीज का शौक नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में सलमान को अक्सर अपनी शादी के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा है, लेकिन कभी भी उन्होंने इस बारे में खुल कर बात नहीं की है।

सलमान से शादी के टॉपिक पर आयुष नहीं करते हैं बात

आयुष कहते हैं, “मैं भाई से उनकी शादी के टॉपिक पर बात नहीं करता हूं। मैंने उसकी जिंदगी को जिस तरह से देखा है, जिस तरह से वो काम करते हैं, मुझे नहीं लगता कि उनके पास शादी के लिए समय है। मुझे बस यही लगता है कि वो जैसे हैं वैसे ही खुश हैं। वो अपने फैसले खुद लेंगे।”

सलमान को फिल्मों को छोड़ कर किसी चीज का नहीं है कोई शौक

आयुष आगे कहते हैं, “मैं उनके जैसा सिंपल नहीं हूं। सलमान के लिए उनकी बेसिक जरूरतें उनका घर और उनकी लाइस्टाइल है। उनका रहन-सहन बेहद सिंपल है। अगर आप उनसे उनके फोन के बारे में पूछें, तो वो एक ऐसा फोन इस्तेमाल कर रहे होंगे जो दो-तीन साल पुराना है, उन्हें फोन में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें कारों में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें कपड़ों में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें केवल फिल्मों में दिलचस्पी है। यदि आप उन्हें दो-तीन घंटे के लिए अकेला छोड़ दें, तो वो एक फिल्म देखने में समय व्यतीत करेंगे।”

महेश को भी है सलमान की चिंता

महेश मांजरेकर ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं हमेशा महसूस करता हूं और सलमान से कहता हूं कि तू शादी नहीं करता है इससे मुझे दिक्कत है। मैं हमेशा महसूस करता हूं, मैं कल को सलमान का बेटा देखना चाहता हूं। आधे से ज्यादा समय वो मेरी बातों को नजरअंदाज कर देता है, लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि उसे कोई साथ चाहिए।

कभी-कभी लगता है कि बाहर से जितना वो खुश दिखता है, अंदर से उतना ही अकेला महसूस करता है। एक तो ना उसके कुछ शौक हैं। आपने देखा होगा कि सलमान जहां रहता है वो एक बेडरूम फ्लैट है। जब भी मैं उसके घर जाता हूं तो आधे से ज्यादा समय वो मुझे अपने ड्रॉइंग रूम में सोफे पर लेटा हुआ दिखता है। कभी-कभी मुझे लगता है कि इस शख्स के पास इतना सक्सेस है। ये एक सक्सेसफुल इंसान है, लेकिन उसके पीछे जो आदमी है ना वो टिपिकल मिडिल क्लास आदमी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES