कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मैच को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। अक्षर के करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को 296 रन पर ही रोक दी है। लंच के बाद उन्होंने एक के बाद कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जादू में फंसा कर पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को पहली पारी में 49 रन की बढ़त दिलाई. शनिवार को उनके पिता का जन्मदिन भी था। अक्षर ने अपने शानदार प्रदर्शन को पिता को डेडिकेट किया। साथ ही ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए यह फाइव विकेट वाल उन्होंने अपने पिता के नाम डेडिकेट किया है। अक्षर की फिरकी की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर ही समेट गयी। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कानपुर में हो रही गेंदबाजी के बारे में साझा की।