अमेरिका में गन कल्चर पर पाबंदी शुरु:बाइडेन की डेमोक्रेट पार्टी वाले राज्यों में कड़े नियम लागू हुए,
November 27, 2021
इमोशनल लम्हा:पिता की कैंटीन में बेटे अहान शेट्‌टी के सेट को देख भावुक हो गए थे सुनील शेट्‌टी,
November 27, 2021

4 नए इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च:सिंगल चार्ज पर 70 से 100km तक दौड़ेंगे, 4 घंटे में फुल चार्ज होंगे; कीमत 60,000 से शुरू

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने चार नए ई-स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन ई-स्कूटर के नाम इवेस्पा, हार्पर, हार्पर ZX और ग्लाइड है। इनकी कीमत 60,000 रुपए से शुरू होकर 92,000 तक है। ये स्कूटर अलग-अलग इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि स्कूटर की रेंज 70 से 100 किलोमीटर होगी।

स्कूटर कुल 4 बैटरी वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनमें 48 वोल्ट से 60 वोल्ट की बैटरी का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी में V2 या V3 वैरिएंट को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 4 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में उपलब्ध कराएगी। हर बैटरी कॉम्बिनेशन की अलग-अलग ड्राइविंग रेंज होगी। स्कूटर की बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल

इवेस्पा स्कूटर: इसका डिजाइन काफी हद तक वेस्पा लाइन-अप से मिलता जुलता है। इसे रेट्रो लुक दिया गया है। कलर थीम इसे स्टाइलिश बनाती है। स्कूटर में राउंड क्रोम मिरर्स, राउंड हेडलाइट्स, ट्रेडिशनल टच का इस्तेमाल किया गया है।

हार्पर और हार्पर ZX: इसका डिजाइन शार्प है। इसमें हेडलैम्प, इंडीकेटर भी मॉडर्न हैं। जब इसके दोनों मॉडलों के बीच अंतर की बात आती है, तो हार्पर ZX में एक हेडलैम्प दिया है, जबकि हार्पर में डुअल हेडलैम्प क्लस्टर दिया है। बाकी फीचर्स लगभग एक जैसे हैं।

ग्लाइड: डिजाइन के मामले में ग्लाइड इवेस्पा और हार्पर दोनों मॉडलों के बीच में आता है। हेडलैम्प प्लेसमेंट एप्रन पर है जो इसे एक एडवांस्ड लुक ऑफर करता है। स्कूटर के फ्रंट फेशिया के अलाव, बाकी डिजाइन एलिमेंट काफी कन्वेंशनल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES