इमोशनल लम्हा:पिता की कैंटीन में बेटे अहान शेट्‌टी के सेट को देख भावुक हो गए थे सुनील शेट्‌टी,
November 27, 2021
विक-कैट वेडिंग में इंटरनेशनल गेस्ट:2017 में कटरीना का हॉट टॉवल फोटो शूट करने वाले फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो भी होंगे
November 27, 2021

बॉलीवुड अपडेट्स:’शहजादा’ से कार्तिक आर्यन का लुक आया सामने, व्हाइट कुर्ता पजामा और इयररिंग्स पहने दिखे एक्टर

एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘धमाका’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब कार्तिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग दिल्ली में शुरू कर दी है। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन फोटोज में कार्तिक का फिल्म ‘शहजादा’ से लुक दिखाई दे रहा है। फोटोज में कार्तिक व्हाइट कुर्ता पजामा और इयररिंग्स पहने हुए हैं। उनके हाथों में टूथब्रश और टूथपेस्ट दिख रहा है। फोटो में उनके अलावा अन्य क्रू मेंबर्स को भी बैकग्राउंड में देखा जा सकता है। इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म का कोई सीन शूट कर रहे हैं। उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। रोहित धवन के डायरेक्शन में बन रही ‘शहजादा’ में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

पिता हरिवंश राय बच्‍चन की बर्थ एनिवर्सरी पर थ्रोबैक फोटो शेयर कर अमिताभ ने किया याद
मशहूर कवि हरिवंश राय बच्‍चन की आज (27 नवंबर) 114वीं बर्थ एनिवर्सरी (जयंती) है। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद किया है। अमिताभ ने जो फोटो शेयर की है, वे उनकी शादी की है। जिसमें उनके पिता हरिवंश बेटे अमिताभ को देख रहे हैं, जो सिर पर सेहरा बांधे हुए है। अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया भादुरी से शादी की थी।

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर पिता के साथ की यह फोटो शेयर कर लिखा, “मेरे पिता, मेरे सब कुछ…27 नवंबर 1907 को उनका जन्म हुआ था। आज उनकी 114वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वे स्वर्ग में मेरी मां के साथ सेलिब्रेट कर रहे होंगे। फोटो के बारे में अधिक जानकारी शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, “वे दुर्लभ क्षण जब कोई हमारे बीच की दूरी को रोकने वाला नहीं था। उन्होंने मुझे शिक्षा और समानता के मूल्य समझाए थे। शांति से रहो और प्यार करो ..”

जान्हवी कपूर ने पिता बोनी कपूर के साथ ‘मिली’ की शूटिंग की खत्म
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी जान्हवी ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई यादगार BTS फोटोज शेयर कर दी है। ‘मिली’ को जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। जान्हवी ने पहली बार अपने पिता के साथ काम किया है। जान्हवी ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें से पहली फोटो में एक क्लैपरबोर्ड दिखाया गया है जिस पर ‘मिली’ लिखा हुआ है और जान्हवी इसके पीछे एक टेक दे रही हैं। दूसरी फोटो में बोनी कपूर और जान्हवी बातचीत करते दिख रहे हैं। अन्य फोटोज में जान्हवी के फिल्म के कैरेक्टर की झलक दिख रही है। फिल्म में जान्हवी एक वेटर का किरदार निभा रही हैं। वहीं एक फोटो में जान्हवी अपने को-स्टार मनोज पाहवा के साथ एक सीन फिल्माते दिख रही हैं।

मुझे आशा है कि हम आपको गौरवान्वित करेंगे पापा
फोटोज को शेयर कर जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, “इट्स ए रैप-! मिली। पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिनके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन में कहानियां सुनी हैं। लेकिन, आपके साथ काम करने के बाद, यह कहना कितना अच्छा लग रहा है कि मैं अंत में जानती हूं कि हर किसी का क्या मतलब होता है, जब वे कहते हैं कि आप अपनी हर फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देते हैं।” इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म में जान्हवी के अलावा मनोज पाहवा और सनी कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की हिंदी रीमेक है।

डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर और फिल्म की टीम के बारे में जान्हवी ने आगे लिखा, “यह एकमात्र कारण नहीं है कि यह फिल्म मेरे लिए इतनी खास है- यह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने की सबसे प्रेरक यात्रा रही है, जो पूरी तरह से अपने फोकस और सिनेमा के प्रति प्यार से प्रभावित हैं, जैसे मथुकुट्टी जेवियर महोदय। आपके मार्गदर्शन और धैर्य के लिए धन्यवाद नोबल बाबू थॉमस। मेरे विश्वास को बहाल करने के लिए कि यदि आप ईमानदारी से पर्याप्त और कड़ी मेहनत करते हैं, तो यात्रा कितनी कठिन है-यह अभी भी जादू की सबसे नजदीकी चीज है। और यह सब कुछ के लायक है। मुझे उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आप लोगों को भी ऐसा ही लगेगा! और मुझे आशा है कि हम आपको गौरवान्वित करेंगे पापा। इस यात्रा के लिए धन्यवाद।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES