हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की शुक्रवार को रेवाड़ी के बावल में विकास रैली होगी। CM इस रैली के जरिए 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 5 का उद्घाटन करेंगे। रैली के मंच पर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह सहित अहीरवाल के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसके साथ ही डीसी ने रेवाड़ी जिले में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है।
बता दें कि बावल में इससे पहले वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री की रैली हुई थी, जिसमें मनेठी एम्स की घोषणा की गई थी। लेकिन एम्स का आज तक शिलान्यास नहीं हो पाया है। हालांकि एम्स की तमाम अड़चनें अब दूर हो चुकी है। शुक्रवार को होने वाली विकास रैली में भी अहीरवाल को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बाद बावल पहुंचेंगे। उसके बाद सीधे सब्जी मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बावल के साथ रेवाड़ी में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल को जाने वाले रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों के तैनात किया गया है। इतना ही नहीं टूटी सड़कों को ठीक किया गया है।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन
रैली में राव बीरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक, गांव रामपुरा व गांव बास बिटौडी में 33 केवी सब स्टेशन, बावल रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज व सीसीएस एचएयू कृषि कॉलेज बावल स्थित बॉयज होस्टल की विकास योजनाओं का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भड़ंगी-राजगढ़ से धारण फिरनी, नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी, राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बॉर्डर, काठूवास से बोलनी, रेवाड़ी-कोटकासिम रोड से लौधाना तथा खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड तक गढ़ी से बग्थला सड़क निर्माण कार्य, करावरा मानकपुर से नूरपुर, नांगल कुमरोधा से मोतला कलां व शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण, रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड का चौड़ीकरण, लेवल क्रॉसिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज तथा गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलैक्स व ऑयल मिल विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।