हरियाणा के रोहतक जिले में शराब की बोतल खरीदकर बिल मांगने पर ठेके के सेल्समैन ने 8 लोगों के साथ मिलकर L-1 सोनीपत के चेकिंग स्टाफकर्मी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला करके उसके पैर की हड्डी भी तोड़ दी। वारदात को अंजाम देने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले खुद पीटा, फिर बुलाए अपने साथी
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह रामगोपाल कॉलोनी का रहने वाला है। वह L-1 सोनीपत में बतौर चेकिंग स्टाफ कार्यरत है। 24 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसने शीला बाइपास से दिल्ली बाइपास रोड स्थित एक शराब के ठेके से शराब की बोतल ली, जिसका उसने सेल्समैन से बिल मांगा। बिल मांगने की बात पर ही वह तैश में आ गया और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर सेल्समैन ने उसके व उसके दोस्त नरेंद्र के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान उसने 5-6 अन्य लोगों को भी वहां बुला लिया। सभी लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से लैस हो कर वहां आए। उन्होंने वहां आते ही उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लोहे की रॉड पैर पर मारी, जिससे पैर की हड्डी टूट गई। लाठी-डंडों से उसके सिर पर भी गंभीर चोट लगी। मौके पर राहगीर इकट्ठा हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव किया। फिर सभी आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।