नियम बने परेशानी:ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली ब्रिटिश सांसद को नहीं मिली बच्चे के साथ सदन में बैठने की मंजूरी,
November 26, 2021
टल सकता है किसानों का 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च, आज की बैठक में होगा फैसला
November 27, 2021

कोरोना के नए वैरिएंट से घबराया बाजार:अब तक की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 1488 अंक लुढ़का,

BSE सेंसेक्स अभी 1160 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह BSE 540.3 अंकों की गिरावट के साथ 58,254.79 पर खुला। वहीं, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान इसमें 1,488.01 अंकों की गिरावट आ गई। दूसरी तरफ, निफ्टी में भी अब तक 448.05 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 के नए वैरिएंट से इकोनॉमी की रिकवरी प्रभावित हो सकती है। इस डर से निवेशकों में घबराहट है और इतनी गिरावट देखने को मिल रही है।

अभी BSE सेंसेक्स 1277.25 अंक या 2.17% नीचे 57,517.84 अंकों पर और निफ्टी 391.60 अंक या 2.23% नीचे 17,144.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES