शेयर बाजार:सेंसेक्स में 150 पॉइंट्स की तेजी, 58491 पर पहुंचा, रिलायंस का शेयर 3.51% बढ़ा
November 25, 2021
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप:फ्रांस ने भारत को 5-4 से हराया; क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे दोनों मैच
November 25, 2021

वॉट्सऐप का नया फीचर लॉन्च:यूजर खुद ही बना पाएंगे स्टीकर, किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी; फोन ज्यादा सेफ हो जाएगा

अब वॉट्सऐप पर आप अपना तैयार किया गया स्टीकर किसी किसी को भेज पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए नया टूल रिलीज कर दिया है। इस टूल का इस्तेमाल वेब वॉट्सऐप पर कर पाएंगे। इस टूल में इस्तेमाल किया जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। चलिए जल्दी से जानते हैं इस टूल को कैसे इस्तेमाल किया जाता है…

स्टीकर टूल यूज करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाकर अपने वॉट्सऐप को लॉगइन करें
  • अब जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में स्टीकर भेजना चाहते हैं उसे ओपन करें
  • अब स्माइली वाले आइकन पर क्लिक करके स्टीकर वाले टूल पर जाएं
  • जैसे ही स्टीकर टूल पर क्लिक करेंगे आपको Create का ऑप्शन मिलेगा
  • Create पर क्लिक करके किसी एक फोटो को सिलेक्ट कर लें
  • फोटो सेलेक्ट होने के बाद ऊपर की तरफ उसे एडिट करने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे
  • आप उस स्टीकर के ऊपर नया स्टीकर, स्माइली, टेक्स्ट, पेंट, क्रॉप जैसे कई काम कर पाएंगे
  • स्टीकर जब तैयार हो जाए तब सेंड पर क्लिक कर दें
  • इस स्टीकर की खास बात होती है कि इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती

वॉट्सऐप के इस नए टूल का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब यूजर को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। अब तक यूजर को इसके लिए फोटो क्रॉपिंग ऐप की जरूरत होती थी। इससे यूजर के अकाउंट और फोन की सेफ्टी भी बढ़ जाएगी।

वॉयस मैसेज नोट को बदल पाएंगे
वॉट्सऐप एक नए टूल पर काम भी कर रहा है। इसमें यूजर्स ऑडियो मैसेज की प्लेबैक स्पीड को बदल पाएंगे। मई में ही कंपनी ने अपने वॉयस मैसेज में कुछ इस तरह का अपडेट दिया था। जब आप किसी वॉयस नोट को फॉरवर्ड करते हैं, तो ऑडियो को तेज करना संभव नहीं है क्योंकि प्लेबैक स्पीड बटन उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है।

इसके अलावा, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर्स ‘फ्लैश कॉल्स’ और ‘मैसेज लेवल रिपोर्टिंग’ भी पेश किए हैं। फ्लैश कॉल की मदद से आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली वैरिफाई हो जाएगा।खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES