अब वॉट्सऐप पर आप अपना तैयार किया गया स्टीकर किसी किसी को भेज पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए नया टूल रिलीज कर दिया है। इस टूल का इस्तेमाल वेब वॉट्सऐप पर कर पाएंगे। इस टूल में इस्तेमाल किया जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। चलिए जल्दी से जानते हैं इस टूल को कैसे इस्तेमाल किया जाता है…
स्टीकर टूल यूज करने की प्रोसेस
वॉट्सऐप के इस नए टूल का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब यूजर को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। अब तक यूजर को इसके लिए फोटो क्रॉपिंग ऐप की जरूरत होती थी। इससे यूजर के अकाउंट और फोन की सेफ्टी भी बढ़ जाएगी।
वॉयस मैसेज नोट को बदल पाएंगे
वॉट्सऐप एक नए टूल पर काम भी कर रहा है। इसमें यूजर्स ऑडियो मैसेज की प्लेबैक स्पीड को बदल पाएंगे। मई में ही कंपनी ने अपने वॉयस मैसेज में कुछ इस तरह का अपडेट दिया था। जब आप किसी वॉयस नोट को फॉरवर्ड करते हैं, तो ऑडियो को तेज करना संभव नहीं है क्योंकि प्लेबैक स्पीड बटन उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है।
इसके अलावा, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर्स ‘फ्लैश कॉल्स’ और ‘मैसेज लेवल रिपोर्टिंग’ भी पेश किए हैं। फ्लैश कॉल की मदद से आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली वैरिफाई हो जाएगा।खबरें और भी हैं…