कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली के पैनल का समन, एक्ट्रेस ने सिख समाज पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
November 25, 2021
देश आज 71वां संविधान दिवस मना रहा है। इस मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में मुख्य कार्यक्रम हुआ।
November 26, 2021

वेब सीरीज देखने पर सजा-ए-मौत:उ. कोरिया में स्क्विड गेम देखने पर स्टूडेंट्स को गोली मारी,

दक्षिण कोरियाई वेब सीरीज स्क्विड गेम को दुनिया भर में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। यह ड्रामा सीरीज खूब देखी जा रही है और जमकर तारीफें बटोर रही है। वहीं, नॉर्थ कोरिया ने स्क्विड गेम देखने को आपराधिक घोषित कर दिया है। यहां कुछ स्टूडेंट्स को यह सीरीज देखने पर गोली मार देने की खबर है।

अमेरिकी आउटलेट रेडियो फ्री एशिया (RFA) की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया में हाई स्कूल के कई छात्रों को चोरी से स्क्विड गेम देखते हुए पकड़े जाने पर कड़ी सजा दी गई है। सीमा पार से USB ड्राइव में यह शो लाने वाले कुछ लोगों को गोली मार दी गई और USB खरीदने वाले स्टूडेंट्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

स्क्विड गेम देखते हुए पकड़े गए 7 स्टूडेंट्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी हैमग्योंग प्रांत के चोंगजिन शहर के हाई स्कूल के 7 स्टूडेंट्स को स्क्विड गेम देखते हुए पकड़ा गया। 109वें ज्वाइंट कमांड ऑफ स्टाफ ने इन पर कड़ा एक्शन लिया। इन्हें गोली मारने, आजीवन कारावास के साथ ही कुछ को 5 साल के सश्रम की सजा सुनाई गई। स्टूडेंट्स के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल, यूथ सेक्रेटरी और टीचर्स को भी सजा मिली है। इन्हें उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES