वरुण धवन और कृति सेनन की ‘भेड़िया’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
November 25, 2021
नो मोबाइल वेडिंग:विक्की-कटरीना के साथ सेल्फी नहीं ले सकेंगे गेस्ट, शादी में मेहमानों के लिए डिक्टेट जारी करेगा कपल
November 25, 2021

विक-कैट की शादी पर इंडस्ट्री में चुप्पी:सिद्धांत चतुर्वेदी को पता नहीं, सारा ने सवाल टाला; सलीम खान बोले

कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की तारीख नजदीक आ रही है, मगर फिल्म इंडस्ट्री ने उनकी शादी से जुड़ी जानकारी देने पर चुप्पी साधी है। कटरीना के साथ फोनभूत फिल्म के को स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें तो इसकी जानकारी भी नहीं। सिद्धांत ने कहा, ‘हमें तो अभी पता ही नहीं है। अगर बुलाएंगी, तब शादी में जाएंगे। खाएंगे, पिएंगे, नाचेंगे और क्या?’

सिद्धांत ने शेयर की फोनभूत की जर्नी
सिद्धांत के मुताबिक, ‘उनके साथ फोन भूत फिल्म को शूट करके बहुत मजा आया। बहुत ही स्वीट हैं। उन्होंने दिग्गजों के साथ काम किया है, सो उन्हें बहुत एक्सपीरियंस है। जबकि मैं और ईशान तो काफी नए हैं। गिव इन टेक बहुत ज्यादा होता था। हम नए लड़के सीन करते-करते खो जाते थे कि कैमरा कहां है, लेकिन उन्हें सब कुछ पता होता था। वे बहुत ही फनी हैं, सेट पर बहुत मस्ती भी करती हैं। इस लिहाज से उनके साथ काम करना काफी इंटरेस्टिंग रहा है।’

सारा ने मुस्कुरा कर टाल दिया
सारा अली खान से जब पूछा गया कि क्या विक्की कौशल या कटरीना कैफ ने न्योता दिया है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उस सवाल को टाल दिया। सारा, विक्की कौशल के साथ लुकाछिपी फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर की अगली फिल्म शूट कर रही हैं। सारा ने कहा मैं फिलहाल अपनी फिल्म अतरंगी रे के बारे में बात करना पसंद करूंगी। रहा सवाल लक्ष्मण वाली फिल्म का तो मेरे हिस्से की शूटिंग के लिए मुझे 10 दिन का टाइम दिया गया है जहां मैं अतरंगी रे के प्रमोशन से जुड़े हुए काम पूरे कर सकूं।

खान फैमिली ने भी नहीं दिया कोई जवाब
कटरीना कैफ सलमान खान के परिवार से भी काफी जुड़ी रही हैं। हालांकि उधर से भी पक्की कनफ़र्मेशन नहीं आ रही है। सलमान खान ने भी बातचीत में उस सवाल को टाल दिया जबकि उनके पिता सलीम खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि क्या अब मीडिया के पास यही मुद्दे रह गए हैं।

कटरीना की टीम स्टैंड बाय मोड पर
विक्की कौशल शशांक खेतान की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बचे हुए काम पूरे कर रहे हैं। साथ ही उन्हें बहुत जल्द सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उत्तेकर की फिल्म को शुरू करना है। उधर कटरीना ने अपनी कोर टीम को स्टैंड बाय मोड पर रहने को कहा है। टीम से एक मेंबर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, ‘पूरी संभावना है 7 दिसंबर को हमें भी राजस्थान जाना होगा। कटरीना ने हमें तैयार रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES