बॉम्बे हाई कोर्ट ने शक्ति मिल गैंग रेप केस में 3 दोषियों की मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने का फैसला सुनाया है। मुंबई सेशन कोर्ट ने 2014 में तीनों आरोपियों विजय जाधव, कासिम बंगाली और सलीम अंसारी को फांसी की सजा सुनाई गई थी। तीनों आरोपियों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। जस्टिस एसएस जाधव और जस्टिस पृथ्वीराज चौहान की बेंच ने उनकी सजा कम करने का फैसला सुनाया।