अब तक की सबसे महंगी वर्चुअल रियल एस्टेट डील:18 करोड़ में बिका प्लॉट, इस पर डिजिटल फैशन इवेंट होंगे,
November 25, 2021
वेब सीरीज देखने पर सजा-ए-मौत:उ. कोरिया में स्क्विड गेम देखने पर स्टूडेंट्स को गोली मारी,
November 25, 2021

कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली के पैनल का समन, एक्ट्रेस ने सिख समाज पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

आप नेता राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को समन भेजा है। कंगना को 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। कंगना की ओर से सिख समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर यह समन जारी किया गया है।

कंगना ने एक पोस्ट में लिखा था कि- हो सकता है कि आज खालिस्तानी आतंकवादियों के कारण सरकार के हाथ बंध गए, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। चाहे उसने इस देश के लिए कितनी भी पीड़ा क्यों न सही हो, उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया था, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। इतना नहीं उनकी मौत के दशकों बाद भी आज भी उसके नाम से कांपते हैं। इनको वैसा ही गुरु चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES