रियल एस्टेट में सफलता का मूलमंत्र है लोकेशन, पर ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि आभासी दुनिया में भी यही फॉर्मूला कारगर है। इस बात का ताजा सबूत है ऑनलाइन एन्वायर्नमेंट डीसेंट्रालैंड पर सबसे महंगी डील। क्रिप्टोकरेंसी निवेशक डिसेंट्रालैंड और टोकंसडॉटकॉम के मुताबिक ऑनलाइन दुनिया में वर्चुअल रियल एस्टेट का एक हिस्सा रिकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिका। ये पूरी डील क्रिप्टोकरंसी ‘माना’ के जरिए हुई।
यह जमीन डीसेंट्रालैंड के नक्शे के मुताबिक ‘फैशन स्ट्रीट’ इलाके में है और इसका उपयोग डिजिटल फैशन कार्यक्रमों की मेजबानी करने और अवतारों के लिए वर्चुअल कपड़े बेचने के लिए किया जाएगा। डीसेंट्रालैंड एक ऑनलाइन एन्वार्यनमेंट है, इसे ‘मेटावर्स’ भी कहा जाता है। यूजर यहां जमीन खरीद सकते हैं, इमारतों का दौरा कर सकते हैं, घूम-फिर सकते हैं और अवतार के रूप में लोगों से मिल सकते हैं।
महामारी के दौर में इस तरह के एन्वार्यनमेंट की लोकप्रियता बढ़ी है। घर पर रहने की वजह से लोगों ने अपना ज्यादा वक्त ऑनलाइन बिताया है। वर्चुअल वर्ल्ड में लोगों की दिलचस्पी पिछले महीने और ज्यादा बढ़ गई, जब फेसबुक ने मेटावर्स के लिए वर्चुअल रियलिटी प्रोडक्ट्स को डेवलप करने का लक्ष्य लेकर अपना नाम बदलकर मेटावर्स कर लिया। डीसेंट्रालैंड ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करता है। इस पर जमीन और अन्य वस्तुओं को टोकन (एनएफटी) के रूप में बेचा जाता है। यह एक किस्म की क्रिप्टो संपत्ति है। क्रिप्टोकरंसी के शौकीन डीसेंट्रालैंड की क्रिप्टोकरंसी ‘माना’ का इस्तेमाल करके वहां जमीन खरीदते हैं।