हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारी:कृषि कानूनों की वापसी के बाद राजनीतिक हलचल तेज
November 24, 2021
किसानों के ऐलान के बाद बढ़ी पुलिस की मुश्किलें, मार्च निकालने पर किसान अड़े रहते हैं तो सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क
November 24, 2021

रंजिशन चाचा भतीजा को मारीं 25 गोलियां:जींद में घर के बाहर बैठकर सेंक रहे थे धूप, अधेड़ की मौत, युवक गंभीर

  • वर्ष 2016 में मृतक के भाई पर हुआ था हमला, आज कोर्ट में पेश करने थे सबूत
  • हत्या के मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस
  • बेखौफ, ई-रिक्शा में आए हमलावर, वारदात के बाद पैदल ही भाग निकले

रोहतक रोड स्थित चौड़ी गली में मंगलवार सुबह सीमेंट व्यापारी और उसके भतीजे पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध 25 फायर किए। इसमें 5 गोली लगने से व्यापारी की मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक कई साल पहले उसके भाई पर हुए जानलेवा हमले का मुख्य गवाह था। बुधवार को उसकी गवाही थी।

फिलहाल पुलिस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने 12 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से व्यापारियों में रोष है।

चौड़ी गली निवासी श्याम सुंदर (54) मंगलवार सुबह अपने सीमेंट कार्यालय पर काउंटर पर बैठा हुआ था और चाय पी रहा था। इस दौरान चौड़ी गली की तरफ से तीन युवक आए और हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें गोलियां लगने से श्याम सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर उसका भतीजा हन्नी (28) नीचे आया तो उस पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर बदमाश रोहतक रोड की तरफ पैदल भाग निकले। दोनों घायलों को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया।

व्यापारी के प्रतिष्ठान पर हमलावरों ने 2 दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक श्याम सुंदर अपने भाई पुरुषोत्तम पर अप्रैल 2016 में जानलेवा हमले का मुख्य गवाह था। इसमें 24 नवंबर को भी अदालत में गवाही थी। घायल हन्नी का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने हन्नी के बयान पर जाखोदा हाल सुभाष नगर रोहतक रोड निवासी धर्मेंद्र, पोकरीखेड़ी हाल सेक्टर-8 निवासी बलजीत, सेक्टर-8 निवासी रोशन, दौलतपुर निवासी संजय उर्फ बतख, मनोहरपुर गांव निवासी जगदीश, सुभाष नगर निवासी विजयंत, गौरव, अशोक, अजय, संदीप, कुलदीप, जुगतीराम के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दो टीमें तलाश रही हमलावर

डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। चाचा व भतीजा पर दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले आरोपियों की पहचान की जा रही है। सीआईए की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES