भारत के गैजेट एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यूबॉन ने एक मैजिक चार्जर यूबॉन CH 99 पेश किया है। जो कि 4 इन 1 चार्जर है। यानी एक ही चार्जर से 4 डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 699 रुपए रखी गई है। यूबॉन CH 99 की सबसे खास बात यह है कि इसमें मोबाइल होल्डर भी मिल रहा है। इससे मोबाइल चार्जिंग के दौरान आप अपने फोन को चार्जर के होल्डर में ही रख सकेंगे।
दो चार्जिंग प्वाइंट मिलेंगे
यूबॉन CH 99 के साथ दो चार्जिंग प्वाइंट भी मिल रहे हैं जो कि USB पोर्ट हैं। इस मैजिक चार्जर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि आप ट्रैवल करते समय भी इसे लेकर आसानी से जा सकते हैं। यूबॉन CH 99 के साथ 2.6 एंपियर और 2.6 एंपियर की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसका इनपुट 140-270V है।
वोल्टेज के अप-डाउन को भी कंट्रोल करेगा
यूबॉन के इस मैजिक चार्जर के साथ 1 मीटर का माइक्रो USB केबल भी मिल रहा है। इसके साथ बॉक्स में एक कैरी बैग भी मुफ्त में मिलेगा। यूबॉन CH 99 को लेकर दावा है कि यह वोल्टेज को अप-डाउन को भी कंट्रोल करता है और आपकी डिवाइस को जितने पावर की जरूरत होगी, यह उतना ही पावर सप्लाई करेगा। यूबॉन CH 99 व्हाइट कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।
ब्लूटूथ स्पीकर यूबॉन SP-8005 भी हुआ लॉन्च
इससे पहले यूबॉन ने इंडियन मार्केट में अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर यूबॉन SP-8005 को भी लॉन्च किया है। यूबॉन SP-8005 एक वायरलेस स्पीकर है जिसे लेकर हेवी बास का दावा किया गया है। यूबॉन SP-8005 की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। यूबॉन SP-8005 में इन बिल्ट माइक्रोफोन का भी सपोर्ट दिया गया है यानी आप इसकी मदद से फोन पर बात भी कर सकते हैं।
यूबॉन SP-8005 फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड पोर्ट है। इसे लैपटॉप, एंड्रॉयड, iOS और टैबलेट किसी भी डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।