शेयर बाजार:सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर बंद, 18,100 के पार पहुंचा निफ्टी, IT शेयरों में जमकर खरीदारी
November 12, 2021
हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारी:कृषि कानूनों की वापसी के बाद राजनीतिक हलचल तेज
November 24, 2021

मर्डर केस में सजा का ऐलान आज:हिसार कोर्ट ने चार लोगों को दिया था दोषी करार, 2016 में पाबड़ा में हुई थी हत्या

हरियाणा के हिसार जिले में गांव पाबड़ा निवासी ओमप्रकाश की हत्या मामले में चार दोषियों को हिसार कोर्ट द्वारा आज सजा सुनाई जाएगी। एडीजे वेदप्रकाश सिरोही की कोर्ट ने पाबड़ा वासी जितेंद्र, मुन्नी देवी, समुंद्र व सतबीर को मंगलवार को दोषी करार दे चुकी है। बरवाला थाने में मृतक ओमप्रकाश के बेटे जगदीश की शिकायत पर 23 जुलाई 2016 को हत्या का केस दर्ज हुआ था।

शिकायत में जगदीश ने बताया था कि 18 जुलाई की रात करीब 9 बजे उसका पिता ओमप्रकाश गांव में बनी गली में बजरी से भरी गाड़ी साइड में लगवा रहा था। तभी उनके पड़ोसी वहां पर आ गए और उसके पिता से लड़ाई-झगड़ा करने लगे। गाड़ी गली में खड़ी करने की बात को लेकर उसके पड़ोसी सतबीर, सतबीर के बेटे समुंद्र, सतबीर की पत्नी मूर्ति, बलवान, बलवान के बेटे जितेंद्र और बलवान की पत्नी मुन्नी देवी ने उन पर हमला कर दिया था। उसके पिता ओमप्रकाश को सिर में गंभीर चोट लगी, जिस कारण उपचार के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES