टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पानीपत पहुंच गए हैं और उनका शानदार स्वागत किया जा रहा है। समालखा से अपने गांव खांडरा के लिए वे निकल चुके हैं और जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत हो रहा है। लोग फूल बरसाकर अपने चहेते एथलीट को आशीर्वाद दे रहे हैं।
गांव खंडरा में 20 हजार लोगों के लिए खाना बनवाया गया है। नीरज चोपड़ा के घर से लगती तीन गलियों में खाने की टेबल लगाई गई हैं। नीरज को देखने के लिए गांव में 7 LED स्क्रीन लगाई गई हैं। परिवार ने किसी नेता-मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी को आमंत्रित नहीं किया है। लेकिन, मंत्री और अधिकारी बधाई देने आ सकते हैं।
मेहमानों के लिए बनते पकवान।
20 हजार लोगों का खाना हो रहा तैयार
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि बेटे के लिए सरप्राइज रखा गया है। उसने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। उसका स्वागत शानदार ही होगा। फिलहाल 20 हजार लोगों का खाना तैयार किया जा रहा है।
तीन गली में खाना, 7 LED स्क्रीन
नीरज चोपड़ा के स्वागत और मेहमानों के खाने के लिए घर के पास की तीन गलियों में टेंट लगाया गया है। इनमें से दो गलियों में पुरुषों और एक गली में महिलाओं के खाने की व्यवस्था की गई है। पूरे गांव में नीरज चोपड़ा के स्वागत की लाइव वीडियो देखने के लिए कुल 7 स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि हर कोई अपने हीरो का ग्रैंड वेलकम देख सके।
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के स्वागत के लिए कालीन बिछाया गया है।
नीरज की ट्रिप को गांव में लगी एलईडी स्क्रीन पर लाइव देखते लोग।