हरियाणा की राजनीति में हमेशा से अहम भूमिका में रहे अहीरवाल इलाके के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास है, क्योंकि मोदी कैबिनेट में मंत्री बने भूपेंद्र यादव का आज अहीरवाल क्षेत्र के दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में नए-नए नेता का उदय जरूरी। अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा एक लोकसभा से नहीं है, बल्कि 6 लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी। गुरुग्राम से लेकर अजमेर तक मेरा गहरा लगाव रहा है। यात्रा एक राज्य से नहीं, बल्कि दो राज्यों हरियाणा और राजस्थान से गुजरेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की तारीफ की। अहीरवाल की राजनीति में 100 भूपेंद्र यादव पैदा होंगे। मेरी यात्रा खाली अहीरवाल में ही नहीं, बल्कि 6 लोकसभा में निकल रही है। मेरे सोच है कि इस इलाके से बड़े नेता निकले। बगैर नाम लिए केंद्रीय मंत्री पर इशारों ही इशारों में बात रखी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री महेंद्रगढ़ के लिए निकल गए। दूसरी ओर इस दौरे में खास बात यह भी रही कि शहर में आने तक राव इंद्रजीत की तरफ से भूपेंद्र यादव का विरोध किया जा रहा था, लेकिन इस जनसभा के तुरंत बाद इंद्रजीत ने उन्हें रात्रिभोज पर बुला लिया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का स्वागत करते वर्कर। 10 से ज्यादा जगह स्वागत किया गया।
उधर इससे पहले कापड़ीवास बॉर्डर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एक-दो नहीं, बल्कि 40 से ज्यादा जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। भूपेंद्र यादव के दौरे को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की थी कि अहीरवाल के बड़े नेता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस स्वागत यात्रा में शिरकत करेंगे या नहीं। आखिर वह कार्यक्रम में नहीं आए। मसानी चौक की जनसभा में अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ, पूर्व सांसद सुधा यादव, हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव, पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा, पूर्व मंत्री जगदीश यादव वो सभी नेता मौजूद हैं, जिन्हें राव इंद्रजीत विरोधी माना जाता है। रेवाड़ी के कोसली से विधायक व बावल से विधायक एवं सहकारिता मंत्री नहीं नजर आए। उधर महेन्द्रगढ़ जिले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के भी स्वागत यात्रा में शामिल होने की संभावना है।
यादव पर इस तरह से फूलों की बरसात की कार्यकर्ताओं ने।
अमित शाह के करीबी हैं भूपेंद्र यादव
दरअसल, भूपेंद्र यादव गुरुग्राम के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं। राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। कुछ समय पहले हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। भूपेंद्र यादव के मंत्री बनने से भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान के साथ ही हरियाणा से खासकर अहीरवाल इलाके से बड़ी आस है। हालांकि अहीरवाल में भाजपा के पास एक और बड़े नेता के रूप में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद हैं, लेकिन भूपेंद्र के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से राव खेमा पूरी तरह साइलेंट है। अंदर ही अंदर भाजपा में गुटबाजी शुरू हो चुकी है, क्योंकि राव इंद्रजीत सिंह विरोधी खेमे ने भूपेंद्र यादव की स्वागत यात्रा को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी।
दोपहर बाद राजस्थान चले गए
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुग्राम के रास्ते रेवाड़ी में एंट्री की। कापड़ीवास में कुछ दूरी पर दो जगह उनका स्वागत किया गया। उसके बाद वह सीधे मसानी गांव में पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद रेवाड़ी शहर की तरफ रवाना हुए। रेवाड़ी शहर में ही एक दर्जन से ज्यादा जगह उनका स्वागत होगा। उसके बाद महेन्द्रगढ़ जिले में एंट्री हुई। रेवाड़ी की तरह यहां भी कई जगह स्वागत हुआ और फिर राव विरोधी खेमे में गिने जाने वाले नांगल चौधरी से विधायक डॉ. अभय सिंह द्वारा गोदबलावा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उनका राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाने का प्रोग्राम था।
कापड़ीवास नए अवसर की तलाश में
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ रेवाड़ी से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जरिए एक बार फिर अपनी राजनीति को धार देने के लिए आतुर हैं। रणधीर सिंह कापड़ीवास वर्ष 2014 में भाजपा की टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन राव इंद्रजीत के विरोध के चलते उन्हें इस बार टिकट नहीं मिल पाई थी, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया था। लेकिन खुद को पुराना भाजपाई बताते हुए रणधीर सिंह कापड़ीवास ने अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर अपने गांव के पास ही अलग से भूपेंद्र यादव का स्वागत किया।