रोहतक में घर में दबा मिला एक युवक का कंकाल:मां और भाई ने रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा
August 16, 2021
अफगान सरकार की तनातनी सामने आई:रक्षा मंत्री ने कहा- उन्होंने हमारे हाथ पीछे बांधकर देश को बेच दिया;
August 16, 2021

रिकॉर्ड हाई पर बाजार, सेंसेक्स ने 55680 और निफ्टी ने 16585 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, जुलाई में थोक महंगाई दर 11.16% रही

हफ्ते के पहले दिन बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,680.75 और निफ्टी ने 16,585.45 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 55,610 पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 16,560 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें टाटा स्टील के शेयर 3% की तेजी, M&M और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

मेटल शेयर्स का बाजार को सपोर्ट
बाजार को मेटल और FMCG शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। NSE पर FMCG इंडेक्स आधा परसेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स में APL अपोलो ट्यूब्स के शेयर 3% और वेदांता लिमिटेड के शेयर 1.50% तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

BSE पर 2,067 शेयर्स में गिरावट
BSE पर 3,300 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,102 शेयर्स बढ़त के साथ और 2,067 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 240.35 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 593 अंकों की शानदार तेजी के साथ 55,437 पर और निफ्टी 164.70 अंकों की बढ़त के साथ 16,529 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हालhttps://www.bhaskar.com/__widgets__/iframe/2021/01/market-watch

जुलाई में थोक महंगाई दर 11.16% रही
केन्द्र सरकार ने जुलाई की होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) बेस्ड थोक महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जुलाई में थोक महंगाई दर घटकर 11.16% रही, जो कि जून में 12.07% थी। खाद्य WPI 6.7% से घटकर 4.5% पर आ गई है, जबकि महीने दर महीने आधार पर फ्यूल एंड पावर WPI 32.83% से घटकर 26% पर रही है। मैन्युफैक्चर्ड WPI 10.9% से बढ़कर 11.2% पर रही है। अंडे, मांस की WPI 8.6% से घटकर 8% पर आ गई है। दालों की थोक महंगाई 11.5% से घटकर 8.3%, दूध की थोक महंगाई 1.7% से बढ़कर 1.8% पर, प्याज की थोक महंगाई 64.3% से बढ़कर 72% पर आ गई है।

इन कंपनियों की भी बाजार में लिस्टिंग हुई
कृष्णा डायग्नोस्टिक के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं। 954 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1025 रुपए पर लिस्ट हुए। विंडलास के शेयर ने भी बाजार में एंट्री कर ली है। विंडलास के शेयर 460 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 439 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। एक्सारो के शेयर की भी बाजार में लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर 120 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 126 रुपए पर लिस्ट हुए।

56% प्रीमियम के साथ देवयानी इंटरनेशनल लिस्ट हुआ
बाजार में देवयानी इंटरनेशनल के शेयर्स की लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर BSE पर 90 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 56% प्रीमियम के साथ 141 रुपए पर लिस्ट हुए। वहीं NSE पर 140.90 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी ने 1838 करोड़ रुपए के लिए 4 अगस्त से 6 अगस्त तक IPO खोला था। IPO 116 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से 440 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी हुआ था। जबकि 1398 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं।

इंस्पिरा एंटरप्राइज इंडिया लिमिटेड ने IPO के लिए SEBI को अर्जी दी
इंस्पिरा एंटरप्राइज इंडिया लिमिटेड ने IPO लाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने IPO के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को अर्जी (DRHP) दे दी है। कंपनी की IPO के जरिए 800 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। IPO में 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और 500 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। जिसमें मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

शेयर बाजार LIVE अपडेट

09:15 AM सेंसेक्स 55,479.74 और निफ्टी 16,518.40 के स्तर पर खुला।

दुनियाभर के शेयर बाजार के हाल

अमेरिका के शेयर बाजार
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 35,515 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.04% की बढ़त के साथ 14,822 और S&P 500 0.16% की बढ़त के साथ 4,668 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES