उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीती ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी, एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए भी जीते
August 16, 2021
तालिबान का डर चेहरे पर था, प्लेन में जिसे जहां जगह मिली वहां बैठ गया; अमेरिकी सैन्य विमान ने 640 लोगों को कतर पहुंचाया
August 17, 2021

यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप:भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व राउंड में 2 गोल्ड सहित 5 मेडल जीते; पुरुष और मिक्स्ड टीम को गोल्ड

पोलैंड में चल रहे यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को दो गोल्ड सहित 3 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम ने गोल्ड मेडल जीता।

पुरुष टीम ने फाइनल में फ्रांस को 5-3 से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय पुरुष टीम में टॉप सीड बिशाल चांगमई, विक्की रूहल और अमित कुमार शामिल थे। वहीं चांगमाई ने मिक्स्ड इवेंट में तमन्ना के साथ मिलकर भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने फाइनल में जापान को 6-2 से हराया।
महिला टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
वहीं इससे पहले महिला टीम ने जर्मनी को 5-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय महिला टीम में मंजिरी अलोन, अवनी और तमन्ना शामिल थी।

मंजिरी और बिशाल ने सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीते
वहीं मंजिरी ने महिलाओं की सिंगल्स मुकाबले में नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। जबकि बिशाल चांगमई ने भी पुरुषों के सिंगल्स में दौलेटकेल्डी झांगबीरबे को 6-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
कंपाउंड में भारत को 3 गोल्ड मिला
इससे पहले शनिवार को कंपाउंड राउंड में भारतीय तीरंदाजों ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था। भारतीय पुरुष, महिला और मिक्स्ड टीम ने गोल्ड मेडल जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES