फगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने वाली है। राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सलाह देश छोड़कर चले गए हैं। इसके बाद अफगान रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने हमारे हाथ पीछे बांधकर देश को बेच दिया। ऐसे अमीर लोगों को उनकी गैंग पर लानत है। माना जा रहा है कि उनका इशारा गनी और सलाह की ओर है।
उपराष्ट्रपति ने कहा- तालिबान के साथ एक छत के नीचे खड़ा नहीं हो सकता
अफगानस्तान के उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सलाह देश छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर देश छोड़ने की वजह बताई। लिखा कि मैं कभी भी किसी भी हालत में तालिबानी आतंकियों के आगे नहीं झुकूंगा। मैं कभी अपनी रूह और अपने हीरो, लीजेंड और गाइड अहमद शाह मसूद की विरासत को धोखा नहीं दूंगा। मैं उन लाखों लोगों को निराश नहीं करूंगा, जिन्होंने मेरी बात सुनी। मैं कभी एक छत के नीचे तालिबान के साथ खड़ा नहीं होऊंगा। कभी नहीं।
गनी ने कहा था- लोग घबराएं नहीं, फिर देश छोड़ा
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को एक रिकॉर्डेड संदेश में लोगों से कहा था कि एक ऐतिहासिक मिशन के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि थोपा गया युद्ध अफगानिस्तान के लोगों को और न मारे और पिछले 20 साल की आपकी उपलब्धियों को नष्ट ना करे।
गनी ने कहा कि मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आपके राष्ट्रपति के रूप में मेरा ध्यान अस्थिरता, हिंसा और लोगों के विस्थापन को रोकने पर है। हमने देश विदेश में बड़े स्तर पर विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है। और इसका परिणाम जल्द ही जनता के साथ साझा करेंगे। इसके अगले दिन रविवार को उन्होंने देश छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वे अमेरिका जा रहे हैं।