जर्मनी में बना ई-हाईवे:ट्रेनों की तरह रोड पर बिजली के तारों से दौड़ रहे ट्रक, प्रदूषण कम होगा;
August 6, 2021
हाथ से उठाई तार और 11 हजार वोल्ट का करंट:हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से मरने वाले युवक का आज होगा पोस्टमार्टम,
August 7, 2021

बजरंग आज ब्रांज के लिए लगाएंगे दांव:सेमिफाइनल में हार के बाद बजरंग से है मेडल की आस,

टोक्या ओलिंपिक में गोल्ड से चूकने के बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया आज से आज ब्रांज मेडल की आस है। क्वार्टर फाइनल में शानदार शुरूआत करने के बाद बजरंग सेमिफाइनल मुकाबला हार गए थे। हालांकि उनके पिता का कहना है कि बेटा कभी खाली हाथ नहीं लौटा है। पूरे देश की दुआएं उसके साथ हैं।

टोक्यो ओलिंपिक के कुश्ती इवेंट के सेमिफाइनल में धमाकेदार एंट्री करने वाले भारत के स्टार रेसलर शुक्रवार को सेमिफाइनल मुकाबला हार गए थे। अजरबैजान के पहलवान हाली अलीवेय ने उन्हें 12-5 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। अब बजरंग ब्रांज मेडल के लिए दम दिखाएंगे। उनका मुकाबला शनिवार को सवा तीन बजे के बाद होगा।

बजरंग के पिता बदलाव सिंह (बायें) व अन्य परिजन।

बजरंग के पिता बदलाव सिंह (बायें) व अन्य परिजन।

चोट के कारण भी हुई बजरंग को परेशानी
बजरंग पूनिया के पिता बलावान सिंह ने मैच के बाद कहा कि एक महीने पहले रूस में हुए मुकाबले के दौरान बजरंग को चाट लगी थी। जिसे ठीक होने में समय लगा। चाके बाद भी बजरंग बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि बजरंग आज तक बिना मेडल के घर नहीं लौटा है। गोल्ड न सही, लेकिन बेटा ब्रांज मेडल जरूर लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES