कोरोना का कोई केस नहीं:अब केवल 5 केस हैं एक्टिव,आज रूटीन वैक्सीनेशन के कारण तीन सेंटर पर ही होगा टीकाकरण
August 6, 2021
अनिल विज ने गृह सचिव को लिखा नोट:कहा- डीजीपी को क्यों नहीं किया रिलीव, आगे कानूनी पेंच भी फंस सकता है
August 6, 2021

‘द ग्रेट वॉल’ पुनिया के पिता बोले- खूब खेलीं बेटियां:उदिता दुहन की मां ने कहा- मेडल नहीं तो क्या, मेरा मान बढ़ाया है;

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने हार गई है। ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हराया। भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में 3-2 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इस बढ़त को टीम कायम नहीं रख सकी। वहीं टीम की हार से खिलाड़ियों के परिवार मायूस नहीं हैं, बल्कि बेटियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उन्हें शानदार खेल के लिए शाबाशी दे रहे हैं।

मायूसी तो है लेकिन टीम के बेहतर प्रदर्शन से खुशी है
गोलकीपर सविता पुनिया के पिता महेंद्र सिंह पुनिया ने कहा कि मैच में मिली हार के कारण हर देशवासी मायूस है, लेकिन हार-जीत खेल का हिस्सा है। भारत की टीम ने मेहनत की थी इसी कारण से वह इतना आगे तक पहुंच पाई है। टीम ओलिम्पिक में जरूर हार गई है, लेकिन ये खुशी है कि आज भारत के पास महिला हॉकी की एक मजबूत टीम है, जो अन्य मुकाबलों में आगे अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी। सविता पुनिया ने आज के मैच में 2 गोल रोककर अच्छा प्रदर्शन किया।

पूरे परिवार का मान बढ़ाया है

भिवानी के गांव नांगल निवासी उदिता दुहन की मां गीता देवी ने बताया कि उदिता बड़े हौंसले के साथ खेलने गई थी। ओलिम्पिक में मैडल नहीं मिल पाना दुख की बात तो है, लेकिन पूरी टीम ने आखिर तक संघर्ष किया। कहीं भी भारत की टीम कमजोर नहीं दिखाई दी। पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम की 1 पॉइंट से हार, जीत के समान ही है। गीता देवी के अनुसार, उदिता ने पूरे परिवार का मान बढ़ाया है और वह आज हमारी पहचान है।

मैच देखने के बाद उदिता दुहन का परिवार खुश।

मैच देखने के बाद उदिता दुहन का परिवार खुश।

हमारी बेटी वर्ल्ड लेवल तक पहुंची, बड़े गर्व की बात

गांव कैमरी निवासी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के पिता सुरेश गोदारा ने कहा कि बेटियों ने पूरी हिम्मत व जोश से बड़ी-बड़ी टीमों का मुकाबला किया। पहले ही चांस में भारत की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई। हालांकि कुछ कमियां भी रहीं, जिनके लिए और मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन उनको खुशी है कि एक साधारण से खेतीबाड़ी वाले परिवार में पैदा होकर उनकी बेटी आज वर्ल्ड लेवल पर पहुंच गई है। उनकी बेटी ने अपना व परिवार का जो नाम चमकाया है, वह उनके लिए सबसे बड़ा अवार्ड है। वहीं मां ने कहा कि मेरी दुआ काम नहीं आई।

शर्मिला गोदारा के परिजन मैच देखते हुए।

शर्मिला गोदारा के परिजन मैच देखते हुए।

भारतीय टीम ने 4 मिनट में 3 गोल किए थे
पहले क्वार्टर में मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा। दूसरे क्वार्टर में ब्रिटेन ने दो गोल किए। पहले क्वार्टर में ब्रिटेन को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, पर भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने दोनों को बेकार कर दिया। ब्रिटेन की एली रायर ने 16वें मिनट और सारा रॉबर्टसन ने 24वें मिनट में गोल कर ब्रिटेन को 2-0 की बढ़त दिला दी।

2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में ही जबरदस्त वापसी की और 4 मिनट के अंदर 3 गोल दागे। गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में गोलकर पहले स्कोर 2-2 से बराबर किया। वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोलकर टीम इंडिया को 3-2 की लीड दिला दी।

तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन की पियर्ने वेब ने 35वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था। चौथे और आखिरी क्वार्टर में ब्रिटेन ने चौथा गोल दागकर 4-3 की बढ़त बना ली है। 48वें मिनट में बाल्सडन ने गोल दागा। ब्रिटेन ने आखिर तक यह बढ़त बनाए रखी और मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES