हरियाणा सरकार :टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन पर CM मनोहर लाल ने किया ऐलान, बोले-
August 6, 2021
‘द ग्रेट वॉल’ पुनिया के पिता बोले- खूब खेलीं बेटियां:उदिता दुहन की मां ने कहा- मेडल नहीं तो क्या, मेरा मान बढ़ाया है;
August 6, 2021

कोरोना का कोई केस नहीं:अब केवल 5 केस हैं एक्टिव,आज रूटीन वैक्सीनेशन के कारण तीन सेंटर पर ही होगा टीकाकरण

पानीपत के लोग लगातार कोरोना को मात दे रहे हैं। जिले में लगातार चौथे दिन कोरोना कोई केस नहीं आया है। पानीपत में अब कोरोना के केवल पांच ही केस एक्टिव बचे हैं। वहीं, गरुवार को 12 सेंटर पर 2763 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया। शुक्रवार को रूटीन वैक्सीनेशन होने के कारण 3 सेंटर पर ही टीकाकरण किया जाएगा। गुरुवार को कोरोना को लेकर पानीपत में सुखद खबर आई है। जिले में पहली बार लगातार चौथे दिन कोरोना का कोई केस नहीं आया है। वहीं 1 युवक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुआ है। इसराना के 17 साल के युवक ने होम आइसोलेट में रहकर कोरोना को मात दी है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर मात्र 5 रह गई है। यह अब तक की सबसे कम संख्या है। इन 5 केस में 1 मरीज होम असदसोलेट, 1 मरीज PGI में और 3 मरीज बाहरी जिलों के अस्पताल में भर्ती हैं। जिले में कोरोना के कुल केस का आंकड़ा 31 हजार है। जिले में अब तक कोरोना से 641 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, जिले में गुरुवार को 1028 लोगों के कोरोना के सैंपल भी लिए गए हैं। अब तक 53% लगवा चुके राहत का टीका पानीपत में कोरोना लाभार्थियों की कुल संख्या 8 लाख 8 हजार 860 है। इनमें में अब तक 4 लाख 28 हजार 424 लाभार्थी कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगवा चुके हैं। पानीपत में अब तक 52.96 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। पानीपत में वैक्सीनेशन को लेकर लोग रूचि दिखा रहे हैं। रूटीन वैक्सीनेशन को कारण आज केवल 3 सेंटर पर वैक्सीनेशन शुक्रवार को नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन किया जाता है। इसलिए शुक्रवार को सिविल अस्पाल, सेक्टर-25 स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर और समालखा अस्पताल में 18+ और 45+ के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनके अलावा भी वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES