पानीपत धीरे-धीरे कोरोना को मात दे रहा है। बीते तीन दिनों से जिले में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। वहीं, रूटीन वैक्सीनेशन के बावजूद पानीपत में बुधवार को 8 सेंटर पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। जिनपर कुल 1,741 लोगों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार को भी जिले में दर्जनभर स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा।
पूरी दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर का डर है। ऐसे में पानीपत कोरोना को लगातार मात देता हुआ दिख रहा है। पानीपत में बीते तीन दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। पानीपत में फिलहाल कोरोना के केवल 8 केस एक्टिव हैं। पानीपत में कोरोना से अब तक 641 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात है कि बीते कुछ दिनों ने कोरोना से मौत न होने के साथ कोई पॉजिटिव भी सामने नहीं आया है।
8 सेंटर पर 1741 ने लगवाया राहत का टीका
पानीपत में बुधवार को छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए रूटीन टीकाकरण किया जाता है। जिस कारण बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या सिमित रखी जाती है। पानीपत में बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन के 8 सेंटर बनाए गए थे। जिनपर कुल 1741 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें 18+ के 660 ने पहला और 316 ने दूसरा टीका लगवाया। वहीं, 45+ के 571 ने पहली और 194 ने दूसरी डोज लगवाई।