भारतीय हॉकी टीम को बधाइयां जी बधाइयां:मंत्री संदीप सिंह की आंखें छलकीं; पंजाब CM कैप्टन का ट्वीट-
August 5, 2021
पानीपत में आज 12 केंद्रों पर करवाएं वैक्सीनेशन:पिछले कई दिनों से न कोई पॉजिटिव केस और न कोई मौत,
August 5, 2021

करनाल में आज 29 कैंपों में सिर्फ दूसरी डोज लगवाएं:कोरोना महामारी से उभर रही CM सिटी; सभी वैक्सीन लगवाएं,

हरियाणा की CM सिटी करनाल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को 29 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा और इनमें सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी। शहर में पिछले कईं दिनों से कोरोना संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में है। बुधवार को जिले में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस मिले।

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक 4 लाख 48 हजार 664 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 लाख 8 हजार 52 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिप आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1702 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 39 हजार 989 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39 हजार 426 मरीज ठीक होकर घर चले गए।

जिला का पॉजिटिविटी रेट 7.04 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। अब तक 550 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी भी 13 एक्टिव केस हैं। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES