पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोप के चलते राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच 23 जुलाई को उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म ‘हंगामा 2’ रिलीज हो गई है।
23 जुलाई को शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर फैन्स से फिल्म देखने की अपील की। शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हंगामा 2’ की पूरी टीम ने अच्छी फिल्म बनाने में पूरी मेहनत की है, ऐसे में फिल्म पर किसी विवाद का असर नहीं पड़ने देना चाहिए। मैं चाहती हूं कि आप सब हंगामा 2 देखें।
शमिता ने कहा, ‘ये वक्त भी बीत जाएगा’
अब विवाद के बीच शमिता शेट्टी भी बहन शिल्पा के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शिल्पा का सपोर्ट किया है। शमिता ने हंगामा 2 का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, डार्लिंग मुनकी (शिल्पा) को हंगामा 2 की रिलीज पर बधाई। मैं जानती हूं तुमने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है बल्कि पूरी टीम ने मेहनत की है। लव यू , मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं। मैं जानती हूं कि तुमने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और मैं एक बात अच्छे से जानती हूं कई तुम मजबूत होकर ही बाहर निकली हो। ये वक्त भी बीत जाएगा डार्लिंग। हंगामा 2 की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।
शमिता को काम देने वाले थे राज
इससे पहले राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म केस में उनके साथ काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया था कि राज एक नया ऐप बॉलीफेम लॉन्च करने वाले थे जिसमें वह शमिता को भी काम देने वाले थे।
गहना ने एक इंटरव्यू में कहा था, राज की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले मैं उनसे उनके ऑफिस में मिलने गई थी। वहां मुझे पता चला कि वह बॉलीफेम नाम का एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इस ऐप पर वह चैट शोम रियलटी शो, म्यूजिक वीडियो, फीचर फिल्में आदि दिखाना चाहते थे।
इस ऐप के कंटेंट पर बोल्ड सीन्स की कोई प्लानिंग नहीं थी। मैंने और राज ने कुछ स्क्रिप्ट्स डिस्कस की थी। इस डिस्कशन के दौरान एक स्क्रिप्ट में हमें शमिता शेट्टी को कास्ट करने का ख्याल आया। सईं तम्हनकर और कुछ अन्य आर्टिस्टों की नाम पर भी विचार हुआ था। मैं इन फिल्मों के डायरेक्शन की कमान संभालने वाली थी और इसी बीच राज अरेस्ट हो गए।