TCS, इन्फोसिस कैंपस से 18 गुना छोटे क्रिस्टल, अतुल्य IT पार्क ने दिए दोनों कंपनियों के बराबर रोजगार
July 21, 2021
राहुल गांधी ने गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा, बोले- राफेल मामले में FIR रोकने के लिए CBI डायरेक्टर को ब्लैकमेल किया गया
July 23, 2021

खुफिया एजेंसी का अलर्ट:15 अगस्त से पहले दिल्ली पर आतंकी हमले का साया

15 अगस्त से पहले आतंकी दिल्ली को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसी की ओर से मिले इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। खतरा हवाई हमले का जताया गया है, जिसे देखते हुए ड्रोन सहित तमाम उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई जा चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी की और से भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था।

ऐसे में आतंकी 5 अगस्त के आसपास ही राजधानी में किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस वजह से विशेष रूप से 15 अगस्त तक अलर्ट रहने की आवश्यकता है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने रविवार की रात सुरक्षा लाल किला और संसद भवन के पास जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। पुलिस का कहना है कि ऐसे अलर्ट समय समय पर मिलते रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस एवं संसद के मॉनसून सत्र को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES