हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार शाम को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसा जिले के खावसपुर इलाके में शाम साढ़े 7 बजे हुआ। मौके पर बचाव कार्य जारी। मलबे में 3-4 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
DCP राजीव देसवाल ने स्थानीय लोगों से हादसे मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम रेस्क्यू में जूटी हुई हैं। अभी तक किसी जनहानी होनी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक, मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं।