ब्रिटेन में नए वायरस का खतरा:UK में नोरो वायरस के केस बढ़े, उल्टी-दस्त और सिरदर्द इसके लक्षण,
July 19, 2021
बाजार में दूसरे दिन गिरावट:सेंसेक्स आया 52600 से नीचे, 15752 पर बंद हुआ निफ्टी;
July 19, 2021

ब्रिटेन में 45 साल की रिकॉर्डतोड़ गर्मी:यह तस्वीर तब, जब ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के 54 हजार केस मिलने लगे

ब्रिटेन की यह तस्वीर ऐसे समय सामने आई है, जब वहां एक दिन में कोरोना के 54 हजार केस सामने आने लगे हैं। दरअसल, ब्रिटेन में शनिवार का दिन पिछले 45 साल में सबसे गर्म रहा। जुलाई में ब्रिटेन का तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। लेकिन शनिवार को तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। अचानक बढ़ी गर्मी के कारण लाखों लोगों ने समुद्री किनारों का रुख किया। सबसे ज्यादा करीब दो लाख लोग इंग्लैंड के बोर्नमाउथ बीच पर पहुंचे। बोर्नमाउथ टाउन की आबादी करीब 1.90 लाख है।

हर साल यहां करीब 70 लाख लोग घूमने पहुंचते हैं। बोर्नमाउथ लंबे बीचों के लिए प्रसिद्ध है। मौसम विभाग के मुताबिक, इससे पहले 1976 में 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं इस साल मई में 25 डिग्री तापमान पहुंचा था, जो साल का सबसे गर्म दिन था। दूसरी ओर ब्रिटेन सोमवार से पूरी तरह अनलॉक होने जा रहा है। इसे लेकर दुनिया के 1200 वैज्ञानिक चेतावनी दे चुके हैं कि ब्रिटेन का अनलॉक होना दुनिया के लिए खतरा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES