ब्रिटेन में 45 साल की रिकॉर्डतोड़ गर्मी:यह तस्वीर तब, जब ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के 54 हजार केस मिलने लगे
July 19, 2021
अडाणी ग्रुप को बड़ा झटका!:सेबी के नियमन संबंध में अडाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों की जांच कर रहीं DRI और SEBI
July 19, 2021

बाजार में दूसरे दिन गिरावट:सेंसेक्स आया 52600 से नीचे, 15752 पर बंद हुआ निफ्टी;

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई। बीएसई सेंसेक्स 586.66 अंक यानी 1.10% की गिरावट के साथ 52,553.40 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 171.00 पॉइंट (1.07%) की कमजोरी के साथ 15,752.40 पॉइंट पर रहा। निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 25 शेयरों में कमजोरी रही।

निफ्टी मिड कैप में 0.81% की गिरावट आई। स्मॉल कैप इंडेक्स 0.03% की मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी बैंकिंग 1.88% कमजोर हुआ और फाइनेंशियल में 1.94% की गिरावट आई। मेटल में 1.36% और ऑटो इंडेक्स में 1.13% की कमजोरी रही। रियल्टी इंडेक्स 0.43% की मजबूती रही।

शेयर बाजार पर HDFC बैंक, HDFC, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस में बिकवाली की वजह से दबाव बना। उसको सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज, टाटा कंज्यूमर, BPCL, डिवीज लैब में खरीदारी का सपोर्ट मिला।

विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बेहद कमजोर शुरुआत दी। बीएसई सेंसेक्स 534 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,606 पर खुला। एनएसई निफ्टी ने भी 169 पॉइंट की कमजोर शुरुआत दी। कारोबार के दौरान निफ्टी ओपनिंग पॉइंट से 20 अंक नीचे 15,735 पर गया था। सेंसेक्स खुले स्तर से 100 पॉइंट का गोता मारकर 52,506 तक गया था।

शुक्रवार को ऊंचे स्तरों पर हुई बिकवाली से शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 18.79 पॉइंट की कमजोरी के साथ 53,140 और निफ्टी 0.80 पॉइंट गिरकर 15,923 पर रहा था। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 53,290.81 और निफ्टी 15,962.25 के फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर गया था।

FII और DII डेटा

NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, शुक्रवार 16 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 466.3 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। यानी जितने रुपए के शेयर खरीदे, उससे इतने ज्यादा रुपए के शेयर बेच दिए। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कल शुद्ध रूप से 666.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES