एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों भोपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब हाल ही में इस फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक सामने आया है। आयुष्मान ने खुद भी ‘डॉक्टर जी’ से अपने इस फर्स्ट लुक फोटो को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस फोटो में आयुष्मान हाथ में स्टेथोस्कोप और किताब लिए हुए हैं। साथ ही वे चश्मा, चेक्स शर्ट और एप्रन पहने, बिल्कुल डॉक्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका यह नया अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
‘डॉक्टर जी’ तैयार हो कर निकले हैं, अब होगी शूटिंग
आयुष्मान खुराना ने फिल्म से अपनी पहली फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ” ‘डॉक्टर जी’ तैयार हो कर निकले हैं, अब होगी शूटिंग। ‘डॉक्टर जी’ फर्स्ट लुक।” इस फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, ” ‘डॉक्टर जी’ का सब्जेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है। लॉकडाउन की बंदिशों को देखते हुए, हम बेसब्री से इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। हमें खुशी है कि फाइनली यह दिन आ गया है। मैं पहली बार स्क्रीन पर डॉक्टर का किरदार निभाते हुए खुद पर प्राउड फील कर रहा हूं। मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। क्योंकि इस फिल्म के जरिए मैं एक बार फिर स्टूडेंट के तौर पर हॉस्टल लाइफ की अपनी यादें ताजा कर सकूंगा।”