भ्रम और डर से बचें… टीके से नहीं:सीएचसी सिसाय, सोरखी और उकलाना में सबसे कम वैक्सीनेशन, पीएचसी डाटा में 18 प्लस के 3% को टीके लगेकोरोना की पहली लहर खत्म होते ही 45 प्लस नागरिकों के लिए टीका उपलब्ध हो गया था, लेकिन भ्रम, डर और विरोध की वजह से शहर के मुकाबले गांवों में टीकाकरण कम हुआ। इसका घातक नतीजा ये रहा कि दूसरी लहर ने गांवों में जमकर कहर बरपाया। 16 जनवरी से 45 प्लस को टीका लगाने की शुरुआत हुई थी।
इसके बावजूद सीएचसी सिसाय, सोरखी व उकलाना में बाकी सीएचसी-पीएचसी एरिया के मुकाबले कम टीके लगे। सिसाय की पीएचसी डाटा में 15 प्रतिशत 45 प्लस और सिर्फ 3 प्रतिशत 18 प्लस को टीका लग पाया है। हालांकि हेल्थ अफसरों के प्रयासों से गांवों में टीकाकरण गति जरूर पकड़ रहा है। ग्रामीणों को तीसरी लहर के मद्देनजर भ्रम व डर को दूर भगा टीकाकरण के लिए आगे आना होगा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो 22 पीएचसी एरिया में 18 प्लस का 10 प्रतिशत से कम और 29 पीएचसी एरिया में 50 प्रतिशत से कम 45 प्लस नागरिकों को टीका लगा है। 45 प्लस वर्ग में पीएचसी आर्य नगर, अर्बन हिसार, हांसी व एसडीएच आदमपुर में 55 से 67 फीसद अचीवमेंट हैं।
डीआईओ डॉ. जितेंद्र शर्मा के अनुसार टीके से संक्रमण का बचाव है। इसलिए खुद भी टीका लगवाएं और दूसरों को प्रेरित करें। शहरी हो या ग्रामीण, सभी के लिए ओपन वैक्सीनेशन कैंप लगा रहे हैं। इसका लाभ जरूर उठाएं।
एक दिन में 17 हजार 955 को लगे टीके
कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार को एक ही दिन में 17 हजार 955 लोगों का टीकाकरण किया गया। मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा में 951 लोगों ने टीका लगवाया है। डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में अब तक कोविशिल्ड व कोवैक्सीन की 3 लाख 88 हजार 703 डोज दी है।
शहर में आज यहां होगा टीकाकरण
शुक्रवार को पटेल नगर स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, एचएयू कैंपस स्कूल, जिंदल लेबर आदर्श कॉलोनी, अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास स्कूल और राजगुरु मार्केट स्थित पंजाबी धर्मशाला में कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे।