यमुनानगर में बड़ा हादसा:पश्चिमी यमुना नहर में नहाते समय 4 में से तीन युवक डूबे; एक की लाश मिली
July 2, 2021
वाहन चोर गिरोह:ट्रांसमीटर से चेक कर बगैर जीपीएस वाले वाहन करते थे चोरी, रेवाड़ी का युवक दिखाता था
July 2, 2021

पानीपत में शराब ठेके पर बदमाशों का धावा: दो बदमाशों ने देसी पिस्तौल के बल पर शराब सेल्समैन से 6 हजार,

पानीपत में शराब ठेके पर बदमाशों का धावा:बाइक सवार दो बदमाशों ने देसी पिस्तौल के बल पर शराब सेल्समैन से 6 हजार, मोबाइल व बोतल लूटी, विरोध पर सिर में मारी पिस्तौल की बटमतलौडा थाना क्षेत्र के गांव उरलाना कलां का मामला, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
पानीपत के गांव उरलाना कलां में बाइक सवार दो बदमाशों ने देसी पिस्तौल के बल पर शराब ठेके के सेल्समैन से 6 हजार रुपए, मोबाइल और शराब की 14 बोतल लूट ली। सेल्समैन नहाने के बाद वापस ठेके में जा रहा था। तभी दोनों बदमाशों ने उसे पीछे से पकड़कर काबू कर लिया। लूटपाट के बाद बदमाश बाहर से ठेके को बंद कर गए। सेल्समैन की आवाज सुनकर आए एक युवक ने उसे बाहर निकाला और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है।

मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव जीतपुर निवासी सुरेश ने बताया कि वह शराब ठेकेदार हैं। गोहाना-सफीदों रोड पर उनका शराब का ठेका है। इस ठेके पर 20 दिन पहले ही करनाल जिले के गांव फफडाना निवासी राजेश को सेल्समैन के रूप में रखा था।

गुरुवार दोपहर बाद राजेश ठेके पर अकेला था। वह नहाने के लिए ठेका बाहर से बंद करके नल पर आया। नहाने के बाद जब वह वापस ठेके में जा रहा था तो बाइक पर आए दो युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। बदमाश ने देसी पिस्तौल उसकी कनपटी पर लगाकर ठेका खुलवाया और अंदर घुस गए।

उसने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल की बट उसके सिर में मार दी। जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से 6 हजार रुपए, चार्जिंग पर लगा मोबाइल और ठेके से 24 बोतल लूट ली। इसके बाद बदमाश बाहर से ठेका बंद करके भाग निकले।

उसके शोर मचाने पर पास ही खेत में काम कर रहा एक युवक आया और उसके बाहर निकाला। सेल्समैन से युवक के मोबाइल से पहले पुलिस कंट्रोल और फिर ठेकेदार को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन वो हाथ नहीं आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES