पंचकूला सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में हुई सर्जरी:6 साल की बच्ची खाती थी बाल, पेट से निकाला डेढ़ किलो का गुच्छा6 साल की बच्ची के पेट से करीब डेढ़ किलाे बालाें का गुच्छा निकला है। पंचकूला सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स ने सर्जरी कर ये बाल निकाले। चंडीगढ़ की रहने वाली बच्ची गुरलीन के पेट में दर्द रहता था और उसका पेट भी निकल आया था।
कुछ समय से खाना भी नहीं खा पा रही थी और कमजाेर हाेने लगी थी। घरवाले गुरलीन काे सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल ले गए। यहां पर सीनियर सर्जन डाॅ. विवेक भादू ने बच्ची का इलाज किया। वीरवार काे सर्जरी करने के बाद बालाें का गुच्छा निकाला गया।
ट्राईसिटी में पहली बार ऐसा हुआ है जब इतनी कम उम्र की बच्ची के पेट से डेढ़ किलाे बालाें का गुच्छा निकाला गया हो। पंचकूला के सिविल अस्पताल में 4-5 साल पहले भी ऐसा एक ऑप्रेशन हुआ था, लेकिन उस मरीज की उम्र 22 साल थी।