भ्रम और डर से बचें… टीके से नहीं:सीएचसी सिसाय, सोरखी और उकलाना में सबसे कम वैक्सीनेशन,
July 2, 2021
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला:अजित पवार पर शिकंजा, ED ने अटैच की पत्नी की शुगर मिल
July 2, 2021

दूसरी लहर में बंद हुई थ्री-डीआर सवारी गाड़ी आज से फिर दिल्ली ट्रैक पर दौड़ेगी रेलवे ने रोहतक-दिल्ली के बीच

दूसरी लहर में बंद हुई थ्री-डीआर सवारी गाड़ी आज से फिर दिल्ली ट्रैक पर दौड़ेगीरेलवे ने रोहतक-दिल्ली के बीच 2 जुलाई से और एक सवारी गाड़ी थ्री डीआर का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। यह यात्री गाड़ी कोरोना इफेक्ट के चलते लगभग 15 महीने से बंद थी। वैसे माह पहले इसे शुरू किया गया था। लेकिन महामारी की दूसरी लहर में इसे दोबारा बंद कर दिया गया। लेकिन फिर शुक्रवार से इस ट्रेन का संचालन होगा।

गाड़ी नंबर 04462 डीआर के नाम से यह सुबह 4 बजे रोहतक रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगा। वापसी रात 8:10 बजे थ्री डीआर गाड़ी नंबर 04461 पुरानी दिल्ली से रोहतक के लिए होगी। इस ट्रेन के चलने से रोहतक और आसपास के उन दैनिक यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दिल्ली पहुंचकर सुबह 7 बजे या 8 बजे से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी होती है।

दूसरी ओर रेलवे ने कोरोना काल में रोहतक से दिल्ली स्टाफ के लिए चलाई जा रही दोनों स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। वैसे भी इन ट्रेनों में सामान्य यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं थी। रेलवे स्टेशन से इनका टिकट भी नहीं मिलता था। इस ट्रेन में आमजन के यात्रा करते पाए जाने पर रेलवे जुर्माना वसूलता था।

दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी राकेश शर्मा ने बताया कि थ्री डीआर गाड़ी के चलने से दैनिक यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। लेकिन सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे के बीच रोहतक-दिल्ली के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। खासकर दैनिक यात्रियों की लाइफलाइन सिरसा एक्सप्रेस के समय पर ट्रेन का संचालन सबसे जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES