शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म कालीचरण की दिलचस्प कहानी का खुलासा किया, बोले- मुझे नैरेशन के दौरान नींद आ गई थी
July 2, 2021
धीमे वैक्सीनेशन और डेल्टा वेरिएंट के डबल होते मामलों ने बाइडेन प्रशासन की नींद उड़ाई,
July 2, 2021

तापसी पन्नू ने दी सफाई, शाहरुख खान के साथ अभी नहीं ऑफर हुई कोई फिल्म, अगर ऐसा हुआ

तापसी पन्नू ने दी सफाई, शाहरुख खान के साथ अभी नहीं ऑफर हुई कोई फिल्म, अगर ऐसा हुआ तो जोर-जोर से चिल्लाकर सबको बताऊंगीबॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन खबरों का खंडन कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें शाहरुख खान के अपोजिट राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म मिली है। तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर ऐसा कुछ हो रहा होगा ना, मैं खुद ही अपनी छत पर चढ़कर बोलूंगी। कोई शर्म वाली बात थोड़ी ना है कि हाय लोगों को नहीं पता चलना चाहिए। तो मैं ऐसी कोई भी फिल्म साइन करूंगी ना तो मैं बहुत जोर से चिल्लाकर सबको बताऊंगी, आप कहीं पर भी होंगे मुंबई में, आपको मेरी आवाज सुनाई दे जाएगी।’

‘मजबूरी में चुनी घटिया स्क्रिप्ट्स’

तापसी ने आगे अपने करियर पर बात करते हुए कहा, अगर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो मैं उसे कभी भी किसी दूसरे के पास नहीं जाने देती हूं फिर मुझे भले ही एक्स्ट्रा काम करना पड़े या साल में 300 दिन काम करना पड़े जो कि मैं करती भी हूं। मैंने इस पोजीशन में आने के लिए बहुत मेहनत की है इसलिए अब मेरे पास चुनने की कई मौके मौजूद हैं। एक समय ऐसा था जब मुझे घटिया स्किप्ट्स केवल इसलिए चुननी पड़ती थी ताकि मैं स्क्रीन पर नज़र आती रहूं। मैंने ऐसे दिन देखे हैं इसलिए अब खुश हूं कि मुझे अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट्स, रोल्स चुनने का मौका मिल रहा है।’हसीन दिलरुबा’ में दिखेंगी तापसी

तापसी की अगली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसके डायरेक्टर विनी मैथ्यू हैं। फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मस्सी और हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में तापसी ने रानी कश्यप नाम की लड़की का किरदार निभाया है जिसपर अपने पति के मर्डर के आरोप लगते हैं। इस फिल्म के अलावा तापसी के पास ‘रश्मि राकेट’, ‘लूप लपेटा’, ‘दोबारा’, ‘शाबाश मिठू’ और ‘जन गन मन’ जैसी फ़िल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES