कांग्रेस में नाराजगी के सुर:पूर्व गृहमंत्री शिंदे ने कहा- पता नहीं अब कांग्रेस में मेरे शब्दों की कीमत है या नहीं,
July 2, 2021
जम्मू में ड्रोन हमले के मामले में सरकार सख्त:ड्रोन हमले की जांच NIA को सौंपी, लश्कर का हाथ होने का शक
July 2, 2021

डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरे:प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना काल में जो डिजिटल सॉल्यूशंस भारत ने तैयार किए हैं,

डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरे:प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना काल में जो डिजिटल सॉल्यूशंस भारत ने तैयार किए हैं, उनकी आज पूरी दुनिया में चर्चाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डिजिटल इंडिया स्कीम 6 साल पूरे होने पर इसके लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया यानि सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी। डिजिटल इंडिया यानि सरकारी तंत्र तक सबकी पहुंच। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जो डिजिटल सॉल्यूशंस भारत ने तैयार किए हैं, वो आज पूरी दुनिया में चर्चा और आकर्षण का विषय हैं।

देश के कोविन ऐप में अनेक देशों ने दिलचस्पी दिखाई
मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में से एक आरोग्य सेतु से कोरोना संक्रमण को रोकने में बहुत मदद मिली है। टीकाकरण के लिए भारत के कोविन ऐप में भी अनेकों देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए ऐसा मॉनिटरिंग टूल होना हमारी तकनीकी कुशलता का प्रमाण है।

डिजिटल इंडिया से लोगों के काम आसान हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस हो, बर्थ सर्टिफिकेट हो, बिजली का बिल भरना हो, पानी का बिल भरना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, इस तरह के अनेक कामों के लिए अब प्रक्रियाएं डिजिटल इंडिया की मदद से बहुत आसान, बहुत तेज हुई हैं। गांवों में तो ये सब, अब अपने घर के पास CSC सेंटर में भी हो रहा है।

डिजिटल इंडिया भारत का संकल्प है
मोदी ने कहा कि देश में आज एक तरफ इनोवेशन का जूनून है तो दूसरी तरफ उन इनोवेशंस को तेजी से एडॉप्ट करने का जज्बा भी है। इसलिए डिजिटल इंडिया, भारत का संकल्प है। डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत की साधना है। डिजिटल इंडिया 21वीं सदी में सशक्त होते भारत का जयघोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES