नाराजगी जताई:4 वर्ष से ट्रांसफर न होने से जेबीटी खफा, शिक्षा मंत्री से की मुलाकातसरकार की नई नीति में जहां गेस्ट टीचरों के पदों को खाली मान लिए जाने से उनमें सरकार के खिलाफ आक्रोश है। वहीं, 2016 से जेबीटी का तबादला न होने से उन्होंने भी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने नाराजगी दिखाई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2016 से प्राथमिक शिक्षक तबादले का इंतजार कर रहे हैं, जबकि अन्य कॉडर के शिक्षकों के 2-3 बार तबादले हो चुके हैं। राज्य महासचिव तरुण सुहाग व राज्यकोषाध्यक्ष सतीश वत्स ने बताया कि 2016 में सैकड़ों शिक्षक एनिवेयर (तबादला कहीं भी) हो गए थे, उसके बाद भी उनको तबादला नीति का कोई लाभ नहीं मिला।
सुहाग ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके सुझाव पर गौर किया जाएगा। सरकार की ओर से तबादले के लिए चलाए जाने वाले ड्राइव में गेस्ट टीचरों के पदों को खाली मानने के बाद हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 गुरुवार को करनाल में प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति बनाएगा।