जमानत याचिका खारिज:टिकरी बार्डर गैंगरेप केस में आरोपी अंकुर की हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
June 30, 2021
सोनीपत की सीमा ने फिटनेस-तकनीक में किया सुधार:डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया ने 2 साल रूस में रहकर खुद को तैयार किया,
June 30, 2021

महंगी पड़ी नींद की झपकी:नींद की झपकी आई तो पानीपत हाईवे किनारे सो रहे युवक से कार और नकदी लूट ले गए बदमाश

महंगी पड़ी नींद की झपकी:नींद की झपकी आई तो पानीपत हाईवे किनारे सो रहे युवक से कार और नकदी लूट ले गए बदमाशसमालखा थाना क्षेत्र के गांव मच्छरौली के पास दिया वारदात को अंजाम
एक कार चालक को नींद की झपकी महंगी पड़ गई। पानीपत के समालखा पहुंचने पर चालक हाईवे के किनारे कार खड़ी कर उसमें ही सो गया। कुछ देर बाद दो युवकों ने कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर खींच लिया। विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। चालक के सड़क पर गिरने के बाद बदमाश कार व अपना कैंटर लेकर भाग निकले। समालखा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

करनाल के गांव कुंजपुरा निवासी विकास ने बताया कि वह पुरानी कारों के सेल-प्रचेज का काम करता है। सोमवार रात को वह फरीदाबाद के सोना से अपनी ब्रेजा कार से वापस करनाल लौट रहा था। पानीपत पहुंचते-पहुंचते उसे रात हो गई। नींद आने के कारण वह समालखा के मच्छरौली गांव के पास कार को हाईवे के किनारे लगाकर सो गया।

कुछ देर बाद दो युवकों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर खिड़की खोल ली। एक बदमाश ने उसे पकड़कर बाहर निकाल लिया। उन्होंने विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। एक बदमाश ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार लगा दिया।

मारपीट के बाद बदमाश उनकी कार और अपना कैंटर लेकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि कार के डेश बोर्ड में 55 हजार रुपए व जीजा विशाल के जरूरी कागजात रखे थे। वारदात की सूचना के बाद समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पास स्थित पेट्रोल पंप की CCTV कैमरे की जांच की। बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES