गणेशोत्सव पर महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन:पंडालों में 4 और घरों में सिर्फ 2 फीट के गणपति स्थापित होंगे,
June 30, 2021
BJP का ममता सरकार पर तंज:जेपी नड्‌डा बोले- चुनाव दूसरे राज्यों में भी हुए लेकिन, हिंसा नहीं हुई क्योंकि वहां TMC नहीं थी
June 30, 2021

नए मामलों में बड़ी गिरावट:दूसरी लहर के पीक के मुकाबले नए केस 91% कम हुए, रिकवरी रेट 96.9% पर पहुंचा

कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट:दूसरी लहर के पीक के मुकाबले नए केस 91% कम हुए, रिकवरी रेट 96.9% पर पहुंचादेश में कोरोना वायरस के मामले दूसरी लहर के पीक से 91% नीचे आ चुकी है। पिछले कुछ हफ्तों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। कई जिलों में संक्रमण तेजी से कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कोरोना की हालात पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट 96.9% हो चुका है।

उन्होंने बताया कि जिन जिलों में रोज 100 से ज्यादा नए केस आ रहे थे, 4 मई को ​ऐसे जिले 531 थे। अब इनकी संख्या 2 जून को घटकर 262 रह गई। अब 111 जिले ही ऐसे हैं, जहां रोज 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

जून में वैक्सीन के 10 करोड़ से ज्यादा डोज लगे
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में देश में कुल 8.99 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए थे। मई में 6.1 करोड़ डोज और जून में अब तक 10.75 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइंस के बाद से रोज औसतन 57.68 लाख डोज लगाए जा रहे हैं। 1 मई से 24 जून तक ग्रामीण इलाकों में 56% और शहरी क्षेत्रों में 44% डोज लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES