‘द कपिल शर्मा शो’ की वापसी से पहले आई खबर, अब हर एपिसोड के लिए लेंगे 50 लाखकॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा अपनी कॉमिक टाइमिंग से ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। कुछ ही समय में द कपिल शर्मा शो छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। और उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शो से पहले उनकी फीस ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
वीकली इनकम एक करोड़ होगी
द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में एक नया फॉर्मेट और एक नई टीम होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने अपनी फीस बढ़ा दी है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरों की माने तो कपिल पहले शो को होस्ट करने के लिए हर एपिसोड 30 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे। लेकिन अब उन्हें 50 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए मिलेंगे जिससे उनकी वीकली इनकम एक करोड़ होगी।
जुलाई से ऑन एयर होगा शो
यह शो 21 जुलाई से ऑन एयर होगा। मार्च 2021 में कपिल ने अपने प्रशंसकों को क्रिएटिव टीम में नए लोगों को जोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने साझा किया था, “मैं द कपिल शर्मा शो में नई प्रतिभाओं – अभिनेताओं और लेखकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित और खुश हूं। मनोरंजन के लिए सही जुनून रखने वाले समान विचारधारा वाले और प्रतिभाशाली व्यक्तियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”