सदन की कार्यवाही:नई विधानसभा की मांग को लेकर विस अध्यक्ष ने प्रदेश, केंद्र सरकार और लोकसभा को लिखा पत्र
June 29, 2021
एफडीडीआई में एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स भी होल्डफैशन डिजाइन व फुटवियर डिजाइनिंग में 120 सीटों पर आए
June 29, 2021

हरियाणा की महामारी से जंग:HM अनिल विज बोले-कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को हम तैयार,

हरियाणा की महामारी से जंग:HM अनिल विज बोले-कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को हम तैयार, 100% कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोरहरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार तैयार है। शत – प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया गया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार की क्या स्टडी है और क्या तैयारी है, पर अनिल विज ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है और हरियाणा में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट का फरीदाबाद में एक केस पाया गया है। उसमें हमने 100% कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश कर दिए हैं। विज ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नही हुआ, इसलिए ऐहतियात रखें।

DGP के लिए नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए

विज ने कहा कि प्रदेश के DGP मनोज यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख वापस IB में जाने की दरख्वास्त की थी और उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है कि मुझे रिलीव दिया कर दिया जाए। इस पर हमने उनकी (DGP) अर्जी स्वीकार कर ली है। होम डिपार्टमेंट को कह दिया गया है कि नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए। इसी प्रकार, मनोज यादव को भी कह दिया गया है कि जब तक नया अरेंजमेंट न हो जाए तब तक काम जारी रखे।

महबूबा जिंदगीभर चुनाव न लड़ें, 370 नहीं होगी बहाल

महबूबा मुफ्ती ने कहा है जब तक धारा 370 बहाल नहीं होगी, वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस पर जवाब देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा वह सारी जिंदगी बैठी रहें। उससे क्या फर्क पड़ता है। धारा 370 अब इस देश में दोबारा नहीं लग सकती।

कांग्रेस लगभग सभी राज्यों में टूट रही

पंजाब में अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बटाला के सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री अश्वनी सेखड़ी के वर्करों समेत अकाली दल में शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस पर विज ने चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस तो सारे देश में लगभग सभी राज्यों में टूट रही है। कांग्रेस पार्टी का जो नैरेटिव और उनके बयान हैं, वह सभी सुनते हैं। इसे जनता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर सकती। सारे प्रदेशों में काफी भगदड़ मची है और यही हाल पंजाब में भी हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES